
इस राशि वाले लोगों का जाने वाला है बुरा समय
ग्वालियर। मानव के जीवन में राशियों का बड़ा ही महत्व होता है। इस धरती पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोई न कोई राशि जरूर होती है। जिसके हिसाब से उसके जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इंसान की जिंदगी में उसकी राशियां ही अहम किरदार निभाती हैं। हिन्दू धर्म के शास्त्रों की माने तो हर इंसान का व्यवहार,व्यक्तित्व आदि उसके गृह और नक्षत्र तय करते हैं। ऐसे में गृहों की दशा बदलने से और अन्य राशियों में प्रवेश करने से इंसान के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है।
इस बात में भी कोई दो राय नही है कि हर इंसान सुखद जीवन बीताना चाहता है,लेकिन उसका बुरा समय कभी उसका पीछा नहीं छोड़ता। मनुष्य को जीने के लिए तीन चीज़ों की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है। जिसमे रोटी,कपडा और मकान शामिल हैं।लेकिन, आज के इस महंगाई के दौर में पैसे को ही हर जगह उत्तम माना जाता है।
दुनिया में मौजूद ऐशों आराम की सभी चीज़ें खरीदने के लिए इंसान पैसे के पीछे भागता रहता है जबकि,धन की प्राप्ति भी इंसान की राशि और उसके गृह ही तय करते हैं। ऐसे में सिंतबर के महीने में गृह और नक्षत्र ने अपनी चाल बदल ली है जिससे कुछ राशियों की किस्मत बदलने वाली है। हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनके लिए आने वाला समय खुशियां लेकर आएगा और उनकी किस्मत चमक जाएगी।
पंडित राधे श्याम शर्मा ने बताया कि इस बार 13 सितंबर से गणेश चतुर्थी शुरू हो गई है। जिसके चलते तीन राशियों का सोया भाग्य भगवान गणेश जगाने वाले हैं और इन राशि वालों को काफी लाभ भी मिलने वाला है।
ये है राशियां
मेष-आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। 13 सितंबर के बाद इस राशि के जातक की किस्मत का भंडार खुलने वाला है। इनको किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। साथ ही पैसों का भंडार इनके घर में होगा किसी भी बात की कोई कमी नहीं होगी और भगवन गणेश आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे।
मीन-इस राशि के जातक के लिए गणेश चतुर्थी एक दम शुभ फल वाली है। भगवान गजानन के आशीर्वाद से इनके सारे बनते काम चले जाएंगे खुद मां लक्ष्मी चलकर आपके द्वारा आ रही हैं। आप जीवन में नए मुकाम हासिल करने में सफल हो सकते हैं।
कुंभ-राशि के लोगों के घर भगवान गणेश आने वाले हैं 13 सितंबर से इस राशि के जातक की सभी काम पूरे होने के योग है। साथ ही इनके पास पैसा ही पैसा होगा।अविवाहित लोगों के लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।
Published on:
17 Sept 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
