
ग्वालियर. ग्वालियर में सोमवार की सुबह एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा ली। व्यक्ति की जान बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी का नाम सोनम पाराशर है जो कि ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस में सूबेदार हैं। जिन्होंने सोमवार की सुबह राह चलते व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर उसे सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई। बुजुर्ग व्यक्ति को सीपीआर देने पर उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस वाली 'बेटी' को सलाम
सोमवार की सुबह ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर की ड्यूटी गोले का मंदिर चौराहे पर लगी हुई थी वो चौराहे पर ड्यूटी कर रही थीं तभी मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया और वो सीने को पकड़कर बैठ गए और अचानक बेहोश हो गए। बुजुर्ग व्यक्ति को बेहोश होते देख तुरंत सूबेदार सोनम पाराशर उनके पास पहुंची और तुरंत अपने दोनों हाथों से उनके सीने को दबाना शुरु कर दिया और फिर सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। सीपीआर देने पर बुजुर्ग की हालत में कुछ सुधार हुआ पर उन्हें होश नहीं आया जिसके बाद ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का बेटा भी दिल्ली में डॉक्टर है। बुजुर्ग के परिजनों को उनकी हालत के बारे में सूचित किया गया है। जिससे उनका बेहतर उपचार हो सके।
देखें वीडियो-
महिला पुलिसकर्मी की हो रही तारीफ
बुजुर्ग व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर सूबेदार सोनम पाराशर ने जिस तरह से सूझबूझ से उनकी जान बचाई उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बुजुर्ग की जान बचाते हुए सूबेदार सोनम पाराशर का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स महिला पुलिसकर्मी को सेल्यूट करते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
12 Dec 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
