12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 निरीक्षक,उपनिरीक्षकों और प्रधान आरक्षक के तबादले

दशरथ पटेल ग्वालियर से संभागीय कार्यालय इंदौर पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
 transport department

transfer in transport department

ग्वालियर. परिवहन विभाग ने 40 निरीक्षक, उपनिरीक्षकों और प्रधान आरक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। तबादला सूची सोमवार को परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के आदेश से जारी हुई।

परिवहन निरीक्षक: दशरथ पटेल आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय इंदौर, रूप कुमार शर्मा प्रभारी चेकपोस्ट सिकंदरा से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, जगदीश प्रसाद उईके आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी परिवहन चैकपोस्ट सिकंदरा, रामसिया चिकवा प्रभारी चैकपोस्ट नयागांव, बघाना, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड उज्जैन से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, अश्विनी कुमार खरे आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से चैकपोस्ट प्रभारी चैकपोस्ट नयागांव, बघाना, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड उज्जैन, तरुणपाल सिंह भदौरिया आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी चेकपोस्ट मुरैना एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड चंबल, सचदेवसिंह सिकरवार प्रभारी जिला परिवहन चैकपोस्ट मुरैना, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड चंबल से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, प्रवीण नाहर आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी परिवहन चैकपोस्ट मुलताई, अदनानाका, प्रभातपट्टन, संभागीय सुरक्षा स्क्वॉड होशंगाबाद।

उप निरीक्षक: विमित कुमार गुप्ता प्रभारी संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड ग्वालियर से प्रभारी चैकपोस्ट फूफ, मालनपुर, रितु रघुवंशी प्रभारी चैकपोस्ट सोंसर, राजना से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, श्रीकृष्ण कुमार गोस्वामी परिवहन चैकपोस्ट सिकंदरा से प्रभारी परिवहन चैकपोस्ट बिलौआ, कृष्णकांत पुरोहित आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी चैकपोस्ट रानीगंज तिगैला, प्राणपुर, गोविंद सिंह चौहान प्रभारी चैकपोस्ट फूफ, मालनपुर से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, अनिल श्रीवास्तव आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी चैकपोस्ट समरसा, कराहल, नहर।

प्रधान आरक्षक: कृष्णपाल सिंह कुशवाह प्रभारी चैकपोस्ट चांदपुर से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, संतोष सिंह तोमर प्रभारी चैकपोस्ट कैमाहा से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, शशिकांत भारद्वाज जिला परिवहन कार्यालय शिवपुरी से प्रभारी चैकपोस्ट कैमाहा, सगीर अहमद अंसारी प्रभारी चैकपोस्ट पहाड़ीबंधा, लोड़ी से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, लाखन सिंह इंडपांचे प्रभारी चैकपोस्ट रामनगर तिराहा, वैकटनगर, कबीर चबूतरा से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, नीलम मिंज प्रभारी चैकपोस्ट रानीगंज, तिगैला, प्राणपुर से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, राजेश कुमार तोमर प्रभारी परिवहन चैकपोस्ट समरसा, कराहल, नहर से आयुक्त कार्यालय ग्वालियर।