8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की आवोहवा में जहर घोलते हुए पकड़े ४० वाहन

शहर की आबो-हवा में जहरीला धुआं घोल रहे ३८ टेंपो, लोडिंग वाहन व २ स्कूल बसों की फिटनेस निरस्त की गई है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले १६ चालकों के तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।  

2 min read
Google source verification
Transport Department, Traffic Police and Pollution Control Board have

Transport Department, Traffic Police and Pollution Control Board have

ग्वालियर। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फूलबाग पर सुबह १०.३० से दोपहर १२.२० बजे तक संयुक्त अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। परिवहन विभाग व ट्रैफिक के जवानों ने जहरीला धुआं छोड़ रहे टेंपो और लोडिंग वाहनों को पकड़ा। जांच के दौरान ६५ एचएसयू (हार्टेज्ड स्मोक यूनिट) से अधिक धुआं छोड़ते टेंपो और लोडिंग वाहन मिले। इस दौरान ४८ वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें ३८ का एचएसयू अधिक था। कई वाहनों के एचएसयू ८५ से ९५ तक मिले। परिवहन अफसरों ने इन वाहनों की मौके पर ही फिटनेस निरस्त की।

बिना हेलमेट के पकड़े दोपहिया वाहन चालक, तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.एमपीसिंह और एआरटीओ रिंकू शर्मा ने बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पकडऩे के निर्देश दिए। इस पर १६ दोपहिया वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त कर तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए।

बुलट से ११२ डेसीबल शोर

चैकिंग के दौरान दो बुलट चालक पकड़े गए। इनके वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे। परिवहन टीम व यातायात डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने इनकी जांच की, फिर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक आरके जैन ने ध्वनि मापक यंत्र से दोनों बुलट के साइलेंसरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को मापा। एक वाहन द्वारा ११२ डेसीबल और दूसरे वाहन से ९८ डेसीबल ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। बोर्ड के कार्यपालन यंत्री आरएस रोहिताश का कहना था कि ६५ डेसीबल से अधिक ध्वनि दोपहिया वाहन के साइलेंसर से नहीं निकलना चाहिए।

स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस

इसके बाद टीम प्रगति विद्यापीठ स्कूल पहुंची। यहां परिवहन टीम ने दो बसों की जांच की। कई खामियां मिलने पर दोनों की फिटनेस निरस्त कर दी। इसके अलावा स्कूल में छात्रों को लाने ले जाने में संलग्र वाहनों को सिरोल पहाड़ी स्थित आरटीओ कार्यालय लाकर जांच कराने के लिए नोटिस दिया गया।

वाहनों की चैंकिंग के लिए परिवहन विभाग यातायात पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी रहेगी। बुलट चालक, टेंपो नियम विरुद्ध चलने पर और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित होंगे।
डॉ. एमपी सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग