27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेवल संचालक की हत्या का CCTV आया सामने, नशा तस्कर ने की थी मौत की प्लानिंग

-ठेके पर ट्रेवल्स संचालक की हत्या-जेल से छूटे शूटर को तस्कर ने दी थी सुपारी-CCTV कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात-सभी हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर

less than 1 minute read
Google source verification
News

ट्रेवल संचालक की हत्या का CCTV आया सामने, नशा तस्कर ने की थी मौत की प्लानिंग

ग्वालियर. गेंडेवाली सडक़ पुलिस चौकी के पास रविवार शाम को ट्रैवल्स संचालक अजीम खां 45 का कत्ल ठेके पर हुआ है। अजीम को मारने का खाका गोल बस्ती के नशा तस्कर आजम ने बुना था। उसने ही शूटर को कत्ल का ठेका दिया। उसकी भी पहचान हो गई है। सभी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

इस आक्रोश में अजीम के परिवार ने सोमवार दोपहर को उसका शव रामदास घाटी पर रखकर जाम लगाया। हत्यारों को नहीं पकडऩे के पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। अजीम के परिजन हत्या कराने वालों को सिर्फ मोहरा बता रहे हैं। उनके मुताबिक कत्ल का मास्टरमाइंड पर्दे के पीछे है।

यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना में हजारों करोड़ का घोटाला, फिर भी जांच के दायरे से ये लोग बाहर क्यों ?


घटना का CCTV आया सामने

कर्नल साहब की ड्योढी (गेंडेवाली सड़क) इलाके में रहने वाले अजीम 45 पुत्र जमालउद्दीन की हत्या में अब उसके परिचित और बस्ती वालों ने चुप्पी तोड़ी है। बस्ती वालों का कहना है कि, अजीम तो सोमवार शाम को घर में था। आजम और बॉबी के साथ शाहिद उसके घर आए थे। शाहिद महलगांव का रहने वाला है। उसकी शोहरत भाड़े पर अपराध करना है। इससे पहले रतलाम और मंदसौर में भी आरोपी हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है। कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटा है। कुछ दिन से बॉबी और शाहिद का गोल बस्ती में आजम के यहां आना जाना था। शाहिद ने ही अजीम के सीने में गोली मारी थी। इस दौरान हत्यारों का चौथा साथी गली के बाहर खड़ा था।

यह भी पढ़ें- इस अस्पताल में मरीज नहीं बल्कि आवारा कुत्ते करते हैं आराम, CM Helpline पहुंचा मामला