24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी देती है बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन, जहां हो वहां बीमारियां नहीं आतीं

तुलसी पूजन दिवस: विभिन्न संस्थाओं ने किए आयोजन, पौधे भेंट किए, बताया वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व, सनातन धर्म मंदिर में तुलसी सप्ताह प्रारंभ

2 min read
Google source verification
tulsi_plant_4979848-m.jpg

ग्वालियर. तुलसी पूजन दिवस पर रविवार को विभिन्न संस्थाओं ने आयोजन किए। सनातन धर्म मंदिर में तुलसी दिवस सप्ताह की शुरूआत हुई। शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बी अध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रधानमंत्री महेश नीखरा, युवा समाजसेवी जेपी शर्मा, ओमप्रकाश गोयल ने तुलसी का पूजन किया।

तत्पश्चात चक्रधर सभागार में तुलसी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर आचार्य भरत शास्त्री ने व्याख्यान देते हुए कहा कि तुलसी से बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। जिस जगह पर तुलसी का पौधा लगा हो वहां किसी प्रकार का कोई भी रोग बीमारी नहीं आती। तुलसी का नित्य सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी बढ़ जाती है। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं को तुलसी के 151 पौधे वितरित किए गये। अध्यक्षता आचार्य पण्डित गिर्राज शरण गुरु ने की। इस अवसर पर विमल माहेश्वरी, राजेश गर्ग, अजय गुप्ता, हरिशंकर जी, नरेन्द्र मंगल आदि मौजूद रहे।

पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में भूल गए महत्व

स्वदेशी जागरण मंच की महिला इकाई ने सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया। जिनमें मध्यभारत प्रांत की महिला कार्य प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने कहा कि हिन्दू धर्म में तुलसी का महत्व बहुत ज्यादा है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर आज की युवा पीढ़ी तुलसी पूजन दिवस भूल गई है। पूजन के बाद सभी को तुलसी का एक-एक पौधा व पूजा की माला भेंट की गई। इस मौके पर निर्मला शर्मा, सीमा दुबे, मंजू शर्मा, पुष्पा, गीता, दीप्ति, नीतू, रेनू, कल्पना, पल्लवी, रश्मि, ज्योति, बड़े, अमन, देवेश थापक, रवि कुशवाह आदि मौजूद रहीं

101 पौधों का वितरण

स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा थाटीपुर चौराहा पर अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव के नेतृत्व में तुलसी के 101 पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान तुलसी से होने वाले लाभ बताए। कार्यक्रम में बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल उपस्थित थे।

तुलसी की परिक्रमा कर पौधे बांटे

संत आशाराम बापू आश्रम द्वारा रविवार को फूलबाग चौराहे पर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। मीडिया प्रभारी बलबीर सिंह परमार ने बताया कि कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र सिंह कुशवाह, पार्षद दिनेश सिकरवार, पूर्व जिला मंत्री बीजेपी हरी सिंह तोमर, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेंद्र सिंह गुर्जर, विधि मंत्री अमित स्वामी, श्याम श्रीवास्तव, आरके कटारे ने गुरुदेव के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर सभी को तुलसी के पौधे भेंट किए गए। भक्तों द्वारा विधान पूर्वक तुलसी का पूजन परिक्रमा कर आरती की गई।

ग्वालियर आश्रम द्वारा इस माह 50 हजार तुलसी के पौधे वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रचार प्रमुख बलबीर सिंह परमार द्वारा किया गया।


तुलसी अभियान चलाएंगे

डॉ.चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर करने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मंच की ओर से घर-घर तुलसी अभियान चलाया जाएगा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच गिलोय और तुलसी का वितरण किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि तुलसी का सेवन करने से हम कई संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं।