
श्योपुर। तीन दिन पहले शादी समारोह से तीन साल की बालिका को चिप्स का पैकेट देकर अगवा करने वाले दरिंदे को कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगाकर दबोच लिया है। आरोपी विनोद बाल्मीकि श्योपुर में जेल पीछे का निवासी है,जो अभी कुछ समय पहले ही बालिका से अपहरण के बाद दुष्कर्म के एक घिनौने कृत्य में दस साल की सजा काटकर आया है।
एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि इस मामले को सनसनीखेज मामलों में शामिल करते हुए तीन दिन में चालान कोर्ट में पेश कर देंगे। वहीं ऐसे सभी सबूत भी शीघ्रता के साथ कोर्ट में पेश करेंगे। जिनके जरिए आरोपी को सात दिन में सजा मिल सके। एसपी डॉ सिंह ने बालिका को घटना के बाद सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द करवाने में अहम योगदान देने वाले दीपक तिवारी और पियूष राठी को पुष्पहार पहनाकर २-२ हजार का नकद इनाम भी दिया है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को भी दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
मारपीट के तीन आरोपियों को दो साल का कारावास
श्योपुर. मारपीट के एक मामले के तीन आरोपियों को न्यायाधीश नेहा श्रीवास्तव की अदालत ने दो साल के कारावास की सजा सुनाते हुए एक-एक हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। एडीपीओ रिचा शर्मा ने बताया कि फरियादी विक्रम सिंह निवासी बर्धाका मोड की २१ जुलाई२००९ को रात्रि के दौरान खेत पर क्रेशर पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात लोगों ने कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। जिनके खिलाफ विक्रम सिंह के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज करने के बाद चालान न्यायालय में पेश किया। मामले में न्यायालय ने टीकाराम, दुलारे सिंह, जुगराज को दोषी मानते हुए दो साल का कारावास और एक-एक हजार रुपए की अर्थदंड की सजा सुनाई है।
चंबल किनारे नील गाय का शिकार, खाल मिली
वीरपुर/श्योपुर. चंबल नदी किनारे नील गाय का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि शिकार करने वाले शिकारियों का अभी पता नहीं है। लेकिन वन अमले ने चंबल नदी किनारे से नील गाय की खाल बरामद की है। जिसके बाद वन विभाग ने प्रकरण कायम कर शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है। रेंज ऑफिसर वीरपुर नरवरिया ने बताया कि नील गाय की खाल चंबल नदी किनारे से मिली है। लेकिन इस नील गाय का शिकार करने वाले शिकारियों का अभी कोई पता नहीं है। चंबल नदी के दूसरी तरफ राजस्थान सीमा में लगी है। ऐसे में राजस्थान के शिकारियों के यहां आने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हमने प्रकरण कायम कर शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवती ने खाई कीटनाशक दवा
श्योपुर. देहात थाना क्षेत्र के गांव डाबरसा में गुरुवार को एक युवती ने अपने घर में पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक ग्राम डाबरसा निवासी चंद्रकला पुत्री सियाराम बैरवा ने गुरुवार को अपने घर पर कीटनाशक दवा खा ली। दवा खाने का कारण अभी ठीक से पता नहीं है।लेकिन पुलिस को दिए बयानों में युवती ने धोखे में कीटनाशक दवा खाने की बात बताईहै।
ये मामले भी दर्ज हैं
-वर्ष 2003 में कोतवाली थाने में एक बालिका से अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। जिसमें आरोपी विनोद को दस साल की सजा हुई।
-वर्ष 2015 में बड़ौदा थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक ५ साल की बालिका का दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण किया। जिसका मामला अभी भी कोर्ट में विचारधीन है।
-वर्ष 2016 में मानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ है। आदतन अपराधी होने के कारण मानपुर पुलिस उसके खिलाफ 110 की कार्रवाई भी कर चुकी है।
-वर्ष 2017 में बड़ौदा थाने में आरोपी विनोद के खिलाफ रात्रि के दौरान घर में घुसने का मामला भी दर्ज है।
Published on:
09 Mar 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
