
नैरोगेज के दो इंजन मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली भेजे
ग्वालियर. नैरोगेज ट्रेन बंद होते ही अब उसके इंजनों को बाहर भेजना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर से श्योपुर और सबलगढ़ के बीच नैरोगेज ट्रेनों का संचालन कोरोना काल से ही बंद होने के बाद से अब यह पूरी तरह से बंद हो गई है। रेलवे के नैरोगेज सेक्शन में 13 पुराने इंजन रखे हुए है। इन इंजनों को एक साल पहले से यहां से हटाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। उस समय रेल मंत्री ने इन इंजनों को जाने से रोका था। इसके पीछे उद्देश्य था कि ग्वालियर से बानमोर तक हेरीटेज ट्रेन चल सकती है। लेकिन अब इन 13 में से 2 इंजन को शनिवार को रायबरेली के मॉडर्न फैक्ट्री कोच भेजा गया है। इन दोनों इंजनों को रायबरेली में सजाकर रखा जाएगा।नैरोगेज के इंजनों को लेकर अब भविष्य में भेजने की भी तैयारी चल रही है। इन इंजन में से कुछ तो ज्यादा पुराने है। इसको लेकर इन कोचों तैयारी की जा रही है। यह कोच दूसरे स्टेशनों पर सजाने के लिए रखे जाएंगे।
Published on:
10 Dec 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
