
ग्वालियर। शिवपुरी जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम बालापुर पर बारातियों से भरी एक जीप पलट जाने से उसमें सवार दूल्हा सहित 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। श्योपुर जिले के ग्राम नतनवास निवासी श्याम जाटव की बारात शिवपुरी के ग्राम मुढैरी आ रही थी। जैसे ही बारात ग्राम बालापुर पर पहुंची तभी अचानक बारात से भरी जीप का टायर फट गया,जिससे जीप सडक किनारे पलट गई।
हादसे में जीप में सवार दूल्हे को मामूली चोटें लगीं। इसके अलावा भरत पुत्र फोसू जाटव उम्र 35 साल निवासी नतनवास, दूल्हे के चाचा रामचरण जाटव निवासी कन्हार,बालाराम पुत्र बच्चू जाटव निवासी नतनवास,पप्पू पुत्र विसराम जाटव निवासी नतनवास, बाघ सिंह जाटव निवासी हरीपुरा, श्रीपत जाटव निवासी मेहराम का पुरा, कल्ला जाटव निवासी फरारा, बच्चू जाटव निवासी नतनवास,गोपी जाटव निवासी नतनवास, नेता जाटव निवासी नतनवास सहित कुल 15 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : breaking : 18 साल की उम्र में प्यार , 60 की उम्र में बेटों ने ही की हत्या,देखें वीडियो
गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जबकि दूल्हे को मामूली चोटें आने के कारण उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान कर वहां से शादी के लिए मुढैरी भेज दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह हुए घायल
भरत पुत्र फोसू जाटव उम्र 35 साल निवासी नतनवास,दूल्हे के चाचा रामचरण जाटव निवासी कन्हार,बालाराम पुत्र बच्चू जाटव निवासी नतनवास,पप्पू पुत्र विसराम जाटव निवासी नतनवास, बाघ सिंह जाटव निवासी हरीपुरा, श्रीपत जाटव निवासी मेहराम का पुरा, कल्ला जाटव निवासी फरारा, बच्चू जाटव निवासी नतनवास,गोपी जाटव निवासी नतनवास, नेता जाटव निवासी नतनवास सहित कुल 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Published on:
11 May 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
