
पानी के अंदर इमारत की दरार का पता लगाएगा अंडरवाटर क्रैक डिटेक्शन मॉडल
ग्वालियर.
हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी से लोगों का जीवन आसान बनाया है। टेक्नोलॉजी डवलप हुई तो इस क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के मौके भी बढ़ गए। यह टेक्नोलॉजी का ही दौर है जब मशीनों से हुई शुरुआत अब सेंसर बेस्ड, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और एआई पर आ चुकी है। समय के साथ इसमें भी कई बदलाव होते जाएंगे। शहर में टेक्नोलॉजी को लेकर काफी काम हो रहा है, जिसमें युवाओं द्वारा कई प्रोडक्ट भी बनाए जा रहे हैं।
जमीन के ऊपर, पानी के नीचे की स्थिति का पता लगाएगा मॉडल
नदी में बने ब्रिज के पिलर में आई दरारों का पता लगाना आसान नहीं है। इस पर मैंने काम कर अंडर वाटर क्रैक डिटेक्शन मॉडल बनाया है। यह ड्रोन के माध्यम से कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से दरारों के फोटो क्लिक करने के साथ उसका साइज बताने में सक्षम है। यह मॉडल जमीन के ऊपर, पानी के नीचे और ऐसे स्थानों पर जहां कोई नहीं पहुंच सकता, उसकी जानकारी देगा। यह आने वाले समय के लिए बहुत उपयोगी है।
प्रियंका गुप्ता, शोधार्थी
आंखों की बीमारी बताएगा आई डिसीज डिटेक्शन फ्रेमवर्क
मैंने आई डिसीज डिटेक्शन फ्रेम वर्क तैयार किया है, जो आंखों की डिसीज को तुरंत फाइंडआउट करेगा। साथ ही उस बीमारी की स्टेज बताने में भी यह सक्सेस है। यह मैंने आॢटफिशियल इंटेलीजेंस और डीप लर्निंग के माध्यम से तैयार किया है। इसके लिए मैंने हॉस्पिटल में जाकर और इंटरनेट की मदद से डाटा कलेक्ट किया। इसके बाद इस पर काम किया, जो पॉजिटिव रिजल्ट दे रहा है। इसके लिए मैंने एक वेबसाइट भी डिजाइन की है।
श्रद्धा दुबे, शोधार्थी
हर सवाल का जवाब देता है रोबोट
सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्रा रिषिका सिंघानिया, आर्या पापरीकर, इनोरा दास, पार्थवी और तनिष्का ने ह्यूमनाइट रोबोट सासा तैयार किया है, जो सभी प्रश्नों के जवाब देने में सक्षम हैं। चलता-फिरता रोबोट हर क्वेरीज सॉल्व करता है। यह गाना भी गाता है और कठिन से कठिन प्रश्नों के जवाब भी देता है। इसे स्कूल में ही एक माह में तैयार किया गया।
Published on:
10 May 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
