1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Union Minister Jyotiraditya Scindia Statement, ‘मेरी सोच कांग्रेसियों जैसी नहीं, जो हर चीज को पकड़-पकड़कर फाड़ें’

MP Election 2023 : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, मेरी सोच कांग्रेसियों जैसी नहीं है, जो हर चीज को पकड़-पकड़कर फाड़ें। नकारात्मक तत्व हमेशा कांग्रेस पार्टी में रहे हैं..., जानें और क्या बोले Jyotiraditya Scindia...

less than 1 minute read
Google source verification
jyotiraditya_scindia_statement.jpg

mp election 2023 : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, मेरी सोच कांग्रेसियों जैसी नहीं है, जो हर चीज को पकड़-पकड़कर फाड़ें। नकारात्मक तत्व हमेशा कांग्रेस पार्टी में रहे हैं। दो दिग्गज नेताओं के बीच इस स्थिति पर चर्चा हो रही है, लेकिन प्रदेश की जनता यह होने नहीं देगी। सोचिए यदि उनके हाथ में सत्ता आ गई, तो जनता का क्या हाल होगा!'

राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी और दोनों नेताओं के बीच बड़ी लंबी खाई है। वचन लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन ये एक भी घोषणा पूरी नहीं होने वाली हैं। घोषणा पत्र में मनलुभाने वाले मुद्दो को डालना बहुत आसान है। उनके 15 महीने का कार्यकाल देखें तो पूरे प्रदेश को चौपट कर दिया था। प्रदेश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।

किसको चुनाव लड़ाना है संगठन तय करेगा
सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में खुद को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। इतना जरूर कहा, मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी किसको चुनाव लड़ाएगी, यह संगठन तय करेगा।

ये भी पढ़ें :80 पार बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह, बोले घर से नहीं करेंगे मतदान
ये भी पढ़ें : चुनावों में यह कैसी सुरक्षा! नाके का तंबू तानकर चैकिंग टीम गायब, ना निगरानी ना रोक