upsc result 2024: पिता पुलिस विभाग में ASI, बेटे ने पहले ही प्रयास में जीत लिया आसमान बना आईपीएस ऑफिसर...।
upsc result 2024: एक पिता के लिए इससे ज्यादा खुशी और गर्व की बात क्या होगी की जिस विभाग में उसने पूरी जिंदगी नौकरी की बेटा उसी में अफसर बन गया है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के रहने वाले आशीष रघुवंशी की। आशीष के पिता एमपी पुलिस में एएसआई हैं और महज 23 साल की उम्र में ही उनका बेटा आशीष आईपीएस ऑफिसर बन गया है। आशीष ने पहले ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया में 202वीं रैंक हासिल की है।
ग्वालियर एसपी ऑफिस में पदस्थ एमपी पुलिस के एएसआई नरेश रघुवंशी के बेटे आशीष रघुवंशी ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर ऑल इंडिया में 202वीं रैंक हासिल की है। UPSC क्लियर कर आशीष IPS ऑफिसर बन गए हैं। आशीष के पिता नरेश रघुवंशी अशोकनगर जिले के डंगोरा गांव के रहने वाले हैं जिनका सीना बेटे की इस कामयाबी से गर्व से चौड़ा हो गया है। पिता नरेश रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने सिपाही के पद पर पुलिस विभाग ज्वाइन किया था। आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, क्योंकि वह आईपीएस अधिकारी बन गया है।
महज 23 साल की उम्र में पहली ही बार में UPSC क्लियर कर 202वीं रैंक हासिल करने वाले आशीष रघुवंशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया और उसके बाद ही यूीएससी की तैयारी में जुट गए। आशीष ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर रील, इंस्टा, फेसबुक से पूरी दूरी बनाई और रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की। रोजना की कड़ी मेहनत का परिणाम आज सभी के सामने है और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का कठिन एग्जाम पास किया है।