1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: तलवारबाजी में माहिर प्रतीक सिसौदिया बने ऑफिसर, UPSC की क्लियर

Success Story: सरकारी स्कूल में पढ़े उज्जैन के प्रतीक सिसौदिया ने UPSC (यूपीएससी) में हासिल की 753वीं रैंक...।

less than 1 minute read
Google source verification
PRATEEK SISODIYA

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी हो गया है। मध्यप्रदेश के प्रतिभागियों ने भी यूपीएससी में शानदार सफलता हासिल की है और उन्हीं में से एक हैं उज्जैन जिले के रहने वाले प्रतीक सिसौदिया। प्रतीप ने ऑल इंडिया में 753वीं रैंक हासिल की है और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए हुआ है।

तलवारबाजी में माहिर हैं प्रतीक

उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले प्रतीक सिसौदिया का पालन-पोषण ग्रामीण माहौल में हुआ। उनके पिता कैलाश सिसौदिया पंचायत समन्वय अधिकारी हैं। प्रतीक ने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए देवास चले गए। पढ़ाई के साथ उन्होंने तलवारबाजी भी सीखी और नेशनल लेवल के खिलाड़ी बने।

यह भी पढ़ें- UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में एमपी का भी जलवा कायम, देखें लिस्ट

पांचवें प्रयास में मिली यूपीएससी में सफलता

प्रतीक ने उज्जैन के सरकारी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इंदौर से स्नातक (बीए) किया। फिर दिल्ली जाकर चार साल तक यूपीएससी की तैयारी की। लगातार मेहनत के बाद उन्हें 5वें प्रयास में सफलता मिली। जैसे ही प्रतीक के यूपीएससी क्लियर करने की खबर आई तो उनके परिवार व मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई।प्रतीक की मां रश्मि सिसौदिया गृहिणी हैं, जबकि बहन डॉ. कृतिका सिसौदिया एमबीबीएस डॉक्टर हैं। परिवार के लोग और रिश्तेदार लगातार घर पहुंचकर प्रतीक को बधाइयां दे रहे हैं।


यह भी पढ़ें- IRS छोड़कर दोबारा दी UPSC…जॉइंट कमिश्नर का बेटा अब बनेगा IAS अफसर