26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में बनी वध मूवी को मिले दो फिल्मफेयर अवॉर्ड

- ग्वालियर की अलग-अलग जगहों पर हुई थी 90 फीसदी से अधिक शूटिंग- फिल्म निर्देशक जसपाल सिंह संधू बोले ग्वालियर बना गुड लक, आगे भी करेंगे शूटिंग

2 min read
Google source verification
ग्वालियर में बनी वध मूवी को मिले दो फिल्मफेयर अवॉर्ड

ग्वालियर में बनी वध मूवी को मिले दो फिल्मफेयर अवॉर्ड

ग्वालियर. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध मूवी को 68वे फिल्मफेयर में दो अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक), संजय मिश्रा और सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक, जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल का पुरस्कार अपने नाम किया। खास बात यह है कि वध की 90 फीसदी से अधिक शूटिंग ग्वालियर के अलग-अलग स्थानों पर की गई थी। शहर में शूट हुई किसी फिल्म को पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने कहा कि ग्वालियर फिल्म के लिए गुड लक साबित हुआ है और आगे भी यहां शूटिंग करने का मन है। वध के हिसाब से यहां की लोकेशन काफी बढिय़ा थी। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ने दर्शकों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था, इसके चलते उम्मीद थी कि फिल्म को पुरस्कार मिलेगा।

इन जगहों पर की गई थी शूटिंग
दिसंबर 2022 में प्रदर्शित हुई वध की शूटिंग ग्वालियर के अलग-अलग स्थानों पर हुई थी। इसके चलते फिल्म की यूनिट सहित प्रमुख कलाकार काफी दिन ग्वालियर में ही रहे थे। शहर के दानाओली, साठे की गोठ, महाराज बाड़ा, बायजा ताल, फालका बाजार, फोर्ट आदि जगहों पर शूट किया गया था। शहर के कई कलाकारों को भी फिल्म में अभिनय दिखाने का मौका मिला था।

असहज महसूस कर रहे थे संजय मिश्रा
फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने पत्रिका प्लस को बताया कि वध के लिए हमने काफी तैयारियां की थी। छह अवॉर्ड के नॉमिनेशन होने के बाद पूरा यकीन था कि अवॉर्ड मिलेेगा। फिल्म की शूटिंग से जुड़ा वाकया बताते हुए उन्होंने कहा कि शुरूआत में संजय मिश्रा नीना गुप्ता के पति का किरदार निभाने में काफी असहज महसूस कर रहे थे क्योंकि नीना उनसे काफी सीनियर हैं। संजय उन्हें मैम करके बुलाते थे, तब मैंने उन्हें समझाया और कहा कि नई सडक़ पर पूड़ी की दुकान पर पूड़ी और महाराज बाड़ा पर जाकर गोलगप्पे खाकर आइए। बाद में दोनों ने अपने किरदारों में जान डाल दी थी। ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाले जसपाल ने आगे बताया कि मैंने कोविड काल में दो कहानियों पर काम किया था, जल्द ही वे फ्लोर पर जाने वाली हैं।

ये थी कहानी
वध में मुख्य भूमिका संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने निभाई। फिल्म में मुख्य किरदार शंभूनाथ मिश्रा ने अपने इकलौते बेटे को विदेश भेजने के लिए बैंक से लोन लिया और अपना घर गिरवी रख दिया। बेटा विदेश पहुंचने के बाद बूढ़े शंभूनाथ मिश्रा और उनकी पत्नी मंजू मिश्रा को भूल गया। पेंशन पर जीवन गुजार रहे शंभूनाथ मिश्रा का बुढ़ापा बैंक का लोन चुकाने में पिसता रहता है। इन्हीं परिस्थितियों में शंभूनाथ मिश्रा का जीवन हर गुजरते हुए दिन के साथ नर्क बनता जाता है।