Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को मिल सकती एक और ‘वंदे भारत’, रेल मंत्री से मिले सांसद

Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की मांग सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।

2 min read
Google source verification
Vande Bharat

Vande Bharat

Vande Bharat: यात्रियों को सफर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। ग्वालियर से उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की मांग सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। इस सिलसिले में सांसद ने रेल मंत्री से मंगलवार को मुलाकात की। पत्रिका ने हाल में ग्वालियर से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर खबर प्रकाशित की थी।

इधर, सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन संचालित करने के लिए ट्रैफिक का सर्वे कराने का आश्वासन दिया है। रेल मंत्री ने झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन पर सहमति भी दी। इस नई रेल लाइन के स्वीकृति होने से राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता को लाभ रहेगा।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के बाद गर्भवती महिलाओं को रोज मिलेंगे 100 रुपए


127 की स्पीड से दौड़ी सीआरएस स्पेशल

आंतरी से सिथौली के बीच बिछाई गई तीसरी लाइन पर मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 127 किमी की रतार से सीआरएस स्पेशल से ट्रायल किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलते ही यहां से ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आंतरी से सिथौली के बीच तीसरी लाइन 6 किमी का निरीक्षण किया। यह पहाड़ी वाला क्षेत्र रेलवे ट्रैक के लिए जटिल था। इस पहाड़ी को काटकर तीसरी लाइन निकाली गई है।

निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम दीपक सिन्हा समेत मंडल और रेल विकास निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे। तीसरी लाइन का काम झांसी धौलपुर के बीच किया जा रहा है। इसमें अब संदलपुर से ग्वालियर के बीच 9 किमी का क्षेत्र बचा हुआ है।