
people
ग्वालियर। शहर में चोरी के वाहन कबाडिय़ों की दुकान पर खपाने का धंधा खुलेआम चल रहा है। इतना हीि नहीं यातायात नगर इस कारोबार का बड़ा सेंटर बन चुका है। वैसे शहर के दूसरे इलाके में भी कबाड़ी ऐसे वाहनों को टुकड़ों में काटकर बेचने का धंधा कर रहे हैं। ऐसा नहीं पुलिस को इस गोरखधंधे की भनक नहीं है, कारोबार पुलिस, कबाड़ी और वाहन चोरों की जुगलबंदी से चल रहा है। एक्सपोज टीम ने यातायात नगर में कुछ कबाडिय़ों से वाहन कटवाने की डील की तो उन्होंने बेखटक हामी भरी। यह भी नहीं पूछा कि वाहन के कागज है, परिवहन विभाग से वाहन कंडम का प्रमाण पत्र लिया है।
कबाड़ी सीधे मुददे पर आ गए, वाहन ले आओ काट देंगे। खुद रिपोर्टर ने जब कबाड़ी से कहा उसके पास वाहन के कागज नहीं हैं तो कबाड़ी का कहना था वाहन के कागज से उसे कोई मतलब नही ंहै। पांच मिनट का काम है उसके बाद वाहन ही नहीं रहेगा तो कागज का क्या करोगे। पुलिस की चिंता मत करो सबको समय पर पैसा पहुंचता है, कोई नहंीं पकड़ेगा। यातायात नगर की पांच नंबर पार्किंग में बड़ा कारोबार करने वाले कबाड़ी का कहना था छोटे वाहन मत लाया करो, बड़े वाहन लाओ तुम भी कमाओ, हमें भी कुछ मिलेगा।
कबाड़ी ने दुकान के बाहर पड़े इंजन और वाहन के पार्टस की तरफ इशारा कर बताया यह सब बड़े वाहनों के पुर्जे हैं, ऐसा धंधा करो तो मजा आएगा। छोटे वाहन काटने में भी उतना ही समय खर्च होना है जितने में बड़ा वाहन कटेगा फिर क्या मतलब है। कबाड़ी का साफ कहना था ठिकाने तक गाड़ी लाना पड़ेगी। वाहन न्यू ब्रांड भी हो तो कीमत कबाड़े की ही मिलेगी। वाहन दुकान तक आते ही पैसा मिल जाएगा। कारोबार का बखान करते हुए उसने बताया, दूसरे किसी भी वाहन के पाट्र्स चाहिए तो आ जाना सब मिलेगा। पैसा भी सही लगा देंगे। उसके लिए नया काम नही ंहै हर दिन १० से १५ वाहन कबाड़ में काटता है।
यह खबर भी पढ़ें: 18 दिन बाद होनी थी भतीजी की शादी,तभी घर में हो गई ये वारदात
बिना कागज और चोरी के वाहन काटकर हो रहा नियमों का कबाड़ा
लोहिया बाजार तेजेन्द्र नाथ की गली में वाहन काटने का धंधा चलता है, यहां कबाडी से पहले यामाहा बाइक बेचने की बात की तो ७ हजार रुपए में बाइक खरीदने को राजी हो गया। लेकिन जब उससे कहा कि बाइक के कागज नहीं हैं तो उसने नियम कानून बताया फिर बोला १८०० रुपए मिल जाएंगे गाड़ी ले आओ। कबाड़ी से कहा अगर बिना कागज की गाड़ी खरीदें तो उसका कहना था २ हजार रुपए में बिना कागज की गाड़ी लेगा।
ऐसे होती है डील और ऐसे समझे पूरी कहानी
कबाड़ा कारोबारी से बातचीत
रिपोर्टर- गाड़ी बेचनी है?
कारोबारी- यहां सिर्फ बड़े वाहन खरीदे जाते हैं और जो भी गाड़ी है उसने बेचने के लिए यहां पर ही लाना होगा।
रिपोर्टर- हमने अभी-अभी कबाड़े का काम शुरू किया है, फिलहाल एक कार और मिनी बस बेचना है?
कारोबारी- कार तो नहीं पर मिनी बस खरीद लेेंगे, वो भी कबाड़े के भाव में। आगे भी बड़ी गाडिय़ां आएं तो हमारे पास ले आना, हम सही पैसा देंगे। कबाड़े का ही काम करना है तो अपना नंबर काउंटर पर लिखवा दो, जरूरत पडऩे पर संपर्क कर लेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 32 गांव के किसानों की टूटी आस,5300 हेक्टेयर फसल पर सूखे की मार
रिपोर्टर- हमारे पास चोरी की गाडिय़ां आती हैं, जिन्हें लाने में रिस्क है?
कारोबारी- इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है, रास्ते की जिम्मेदारी तुम्हारी है और गाड़ी हमारे यहां आ गई तो उसे खरीदने के बाद हमारी जिम्मेदारी होगी, फिर हम जो चाहें करें।
रिपोर्टर- हम ज्यादा गाड़ी खरीदकर रख लेंगे तो तुम उन्हें लाने की व्यवस्था करवा दोगे क्या?
कारोबारी- अभी जो गाडिय़ां आ रहीं हैं उन्हें यहां पर ही लाकर बेचो, बाद की बाद में सोचेंगे। तुम नए हो, धीरे-धीरे इस कारोबार के बारे में सब समझ जाओगे।
शहर के पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष से सीधी बात
कबाड़ की दुकानों पर बिना नियमों के वाहन खरीदकर काटे जा रहे हैं?
इस कारोबार के लिए दुकानदार के पास लाइसेंस होना अनिवार्य होता है,अगर लाइसेंस नहीं है तो इसकी जानकारी ली जाएगी।
यातायात नगर में कबाड़ के नाम पर चोरी के वाहन भी काट दिए जाते हैं, कार्रवाई क्यों नहीं?
यह मामला गंभीर है, इसके लिए शीघ्र ही टीम गठित की जाएगी और जिन स्थानों पर भी कबाड़ की दुकानों पर चोरी के वाहन खरीदकर काटे जा रहे हैं, कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: शनिदेव अमावस्या पर करें ये काम, मिलेगी शनिदेव की अपार कृपा
लोहिया बाजार में भी बिना कागज लिए ही वाहन खरीद लिए जाते हैं?
यह नियम विरुद्ध है, इसके लिए पहले भी सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं। फिर भी दुकानदार बिना कागज लिए वाहनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं तो कार्रवाई होगी।
कबाडिय़ों का कहना है कि पुलिस को देना पड़ता है पैसा, इसलिए नहीं होती कार्रवाई?
इन स्थानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि किन पुलिस वालों को पैसा दिया जाता है, उनकी जांच कराई जाएगी।
Published on:
16 Nov 2017 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
