16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंबर प्लेट पर सरनेम लिखकर खुलेआम चला रहे वाहन, आदेश की उड़ा रहे धज्जियां

निजी वाहनों की नंबर प्लेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में नंबर प्लेट के ऊपर अपना नाम, पद की प्लेट लगाकर आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहर में ऐसे कई दो पहिया और चार पहिया वाहन...

2 min read
Google source verification
gwalior photo

नंबर प्लेट पर सरनेम लिखकर खुलेआम चला रहे वाहन, आदेश की उड़ा रहे धज्जियां

ग्वालियर. निजी वाहनों की नंबर प्लेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में नंबर प्लेट के ऊपर अपना नाम, पद की प्लेट लगाकर आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहर में ऐसे कई दो पहिया और चार पहिया वाहन सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ न तो क्षेत्रीय परिवहन विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस कार्यवाही कर रही है। गाडिय़ों की नंबर प्लेट पर नंबर के सिवाय कुछ भी लिखा होना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।

नंबर के अलावा कुछ नहीं लिख सके
नंबर प्लेट में मनमाने ढंग से नंबर लिखना तो अपराध है ही, बिना नंबर लिखे वाहन चलाना भी जुर्म है। इसके बाद भी शहर में रोज हजारों दोपहिया व चार पहिया वाहन नजर आ जाएंगे जिनमें नंबर नहीं लिखे होते हैं। रोजाना सड़़क हादसों में इजाफा हो रहा है। नंबर प्लेट होने से दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति या हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान आसानी से की जा सकती है। इसके अलावा किसी वारदात में शामिल अपराधियों तक पहुंचने में भी नंबर प्लेट मददगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा कई नेता तो नंबर प्लेट की जगह अपना पद लिखकर घूम रहे हैं।


चालक नियम-कानून पर नहीं दे रहे ध्यान
वाहनों के नंबर प्लेट के मामले में कोई नियम-कानून पर ध्यान नहीं दे रहा है। चार पहिया वाहनों के मालिक गाडिय़ों के नंबर प्लेट को नेम प्लेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। नंबर के अलावा इसमें उनका विभाग, पद, राजनीतिक या सामाजिक संगठन का नाम लिखा हुआ है। कई जगह नंबर प्लेट राजनीतिक पार्टी के रंग से रंगी हुई है। फिर चाहे वे सांसद, विधायक, उनके प्रतिनिधि हों या जिला पंचायत सदस्य या गांवों के सरपंच। ऐसे चार पहिया वाहन देखे जा सकते हंै, जिनकी नंबर प्लेटों पर मनमाने तरीके से ओहदे लिखे गए हैं।

जल्द करेंगे कार्यवाही
शहर में कई दो पहिया और चार पहिया वाहन नंबर प्लेट पर पद, सरनेम आदि लिख कर चला रहे हैं। लोगों को खुद जागरूक होना चाहिए। जल्द ही ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी।
नरेश बाबू अन्नौटिया, ट्रैफिक डीएसपी ग्वालियर