22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंपर बिक्री: 2 दिन में ही बिक गए 60 करोड़ से अधिक की गाड़ियां, इस साल भी रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बरस रहा धन, इस साल भी रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

2 min read
Google source verification

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलने वाली 50 फीसदी रोड टैक्स की छूट का आमजन को बेसब्री से इंतजार था। यह बात वाहनों की बिक्री से ही पता चलती है। केवल दो ही दिनों में मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 654 चार पहिया और दो पहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इस तरह से दो दिनों में ही 60 करोड़ से अधिक के वाहनों की बिक्री हो चुकी है। रविवार और सोमवार को मेले के आरटीओ कार्यालय में 586 चार पहिया और 68 दो पहिया वाहनों का पंजीयन हो चुका था। हालांकि गाड़ियों के लिए आरटीओ का पोर्टल शनिवार से ही शुरू हो गया था लेकिन आरटीओ ने पंजीयन रविवार से ही शुरू किया। इसके चलते रविवार और सोमवार को गाड़ियों की बिक्री हुई। मेले में वाहनों की बिक्री की जबरदस्त ओपनिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी बिक्री का रिकॉर्ड ध्वस्त न हो जाए। ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी महंगी गाड़ियों में 25 लाख से अधिक की स्कॉर्पियो की बिक्री हुई है।

सोमवार से शुरू हुई दो पहिया वाहनों पर छूट: ऑटोमोबाइल सेक्टर में चार पहिया वाहनों का पंजीयन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था लेकिन दो पहिया वाहनों के शोरूम नहीं बनने के कारण इन पर छूट शुरू नहीं की गई थी। सोमवार से दो पहिया वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में छूट प्रारंभ हो गई और पहले दिन ही यहां 68 दो पहिया वाहनों की बिक्री हो गई।

दो दिन में बिकीं 5 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और प्रदूषण के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर भी जा रहे हैं। यही कारण है कि इस बार के मेले में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की खरीद-फरोख्त भी बढऩे की उम्मीद है। पहले दिन रविवार को तीन इलेक्ट्रिक तो दूसरे दिन सोमवार को दो इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की बिक्री हुई। समर्थ सौम्या ग्रुप के चेयरमेन मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की इन्क्वॉयरी जमकर हो रही है। इसके चलते समर्थ कार ने टाटा की इलेक्ट्रिक कारों का मेले में शोरूम लगाया है।

दो दिनों में जमकर बिके वाहन

हरिकांत समाधिया, पूर्व अध्यक्ष, ग्वालियर ऑटोमोबाइल व्हीकल ऐसो. का कहना है कि गाड़ी खरीदने वालों को 50 फीसदी छूट का बेसब्री से इंतजार था। यही कारण है कि वाहन लगातार बिक रहे हैं। अब मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त से ऑटोमोबाइल सेक्टर को और उम्मीद है। दो दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर वाहनों की बिक्री हुई है।

600 से अधिक वाहनों के पंजीयन हुए

सोमवार से दो पहिया वाहनों के पंजीयन की शुरूआत भी कर दिए गए हैं। वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री भी जारी है, रोजाना करीब 250 फोर व्हीलर वाहन पंजीयन हो रहे हैं। दो दिनों में 600 से अधिक वाहन पंजीयन किए जा चुके हैं। अभी जिन वाहनों के शोरूम बनना शेष रह गए हैं उनके बनने के बाद वाहनों की बिक्री में और भी इजाफा हो जाएगा।

एचके सिंह, आरटीओ ग्वालियर