11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विक्टोरिया मार्केट बनकर तैयार, दुकानदारों को नहीं मिली दुकानें

महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में करीब एक दशक पहले हुई आगजनी की घटना का दंश आज भी यहां के दुकानदार झेल रहे हैं। विक्टोरिया मार्केट में आग लगने के बाद इन दुकानदारों...

less than 1 minute read
Google source verification
cms_image-2

विक्टोरिया मार्केट बनकर तैयार, दुकानदारों को नहीं मिली दुकानें

ग्वालियर. महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में करीब एक दशक पहले हुई आगजनी की घटना का दंश आज भी यहां के दुकानदार झेल रहे हैं। विक्टोरिया मार्केट में आग लगने के बाद इन दुकानदारों को यह कहकर फूलबाग के समीप जगह देकर बैठा दिया गया था कि जब मार्केट बनेगा तो उन्हें भी दुकानें दी जाएंगी।
अब जब विक्टोरिया मार्केट बनकर तैयार हो गया है तो इन दुकानदारों को दुकानें देने के बजाय यहां संग्रहालय खोला जा रहा है। हालांकि इस दौरान विक्टोरिया मार्केट के दुकानदारों ने कई बार आंदोलन और प्रदर्शन किए। हर जनप्रतिनिधि की चौखट पर दस्तक दी, लेकिन उनकी किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई। विक्टोरिया मार्केट के दुकानदार अब तो यहां तक कहने लगे हैं कि हम पूरी तरह से थक चुके हैं।


एक दशक पहले लगी थी आग
महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में एक दशक पूर्व 4 जून 2010 की रात इसमें आग लग गयी और कुछ ही समय बाद ये इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी। इस हादसे के समय इसमें 147 दुकानें संचालित थीं, आगजनी की घटना के बाद इन सभी दुकानों को फूलबाग के पास दुकानें दी गयी थीं। तब से ये दुकानदार यहीं अपना कामकाज कर रहे हैं।


हम पूरी तरह से थक चुके हैं
शायद ही कोई जनप्रतिनिधि बचा होगा जिससे हमने गुहार नहीं लगाई हो। प्रदेश के सीएम ने भी हमें दुकानें देने के लिए आश्वासन दिया था। अब तो हम पूरी तरह से थक चुके हैं। फूलबाग पर जो दुकानें मिली थीं उनमें काम करके जैसे-तैसे अपना काम चला रहे हैं। यहां सिर्फ 40 दुकानें ही खुली हुई हैं। यदि हमें महाराज बाड़े पर विक्टोरिया मार्केट में ही दुकानें मिल जाती तो सभी के लिए काफी अच्छा होता।
गोपालदास गुप्ता, अध्यक्ष, विक्टोरिया मार्केट व्यापार समिति