
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक लाल रंग की कार एक ट्रेफिक जवान को बोनट पर घसीटते नजर आ रही है और कार के पीछे एक पुलिसकर्मी दौड़ता दिख रहा है। करीब 100 मीटर तक घसीटते के बाद कार ड्राइवर ने ट्रेफिक जवान को रोड पर पटका और फिर वहां से कार लेकर फरार हो गया। राहत की बात ये है कि ट्रैफिक जवान को कोई गंभीर चोट नहीं आई है पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।
देखें वीडियो-
पूरा मामला शहर के माधव नगर चौराहे का है जहां झांसी रोड ट्रेफिक थाना सिपाही ब्रजेन्द्र सिंह एएसआई सतीशन सुधाकरन और सैनिक राकेश के साथ ड्यूटी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एजी ऑफिस पुल की ओर से एक बिना नंबर की लाल रंग की कार आते हुए दिखाई दी तो सिपाही बृजेन्द्र सिंह ने कार को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी जिससे सिपाही ब्रजेन्द्र को टक्कर लगी और वो उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे।
सिपाही के कार के बोनट पर गिरने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में दौड़ाते ले गया। करीब 100 मीटर तक सिपाही ब्रजेन्द्र कार के बोनट पर लटके रहे और फिर उसके बाद वो बोनट से गिर गए। जिन्हें तुरंत साथी पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे । राहत की बात ये है कि सिपाही को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसके आधार पर पुलिस इस लाल रंग की कार की तलाश में जुट गई है।
Updated on:
15 Oct 2024 10:32 pm
Published on:
15 Oct 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
