
Viral Video: सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में छोटे बच्चे लेकर बड़ी उम्र के लोग वीडिया बना रहे हैं। इन दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बना हुआ है। जो कि लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
आज कल तो हम सभी लोग जानते है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए किस तरह से करते हैं। कई लोगों में एक अलग लेवल की क्रिएटिविटी होती है। जिससे लोग भी प्रभावित होते हैं। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं बटोर रहा है। जिसमें एक लड़की टिप टिप बरसा पानी पर ठुमके लगाते नजर आ रही है।
बता दें कि, यह वायरल वीडियो ग्वालियर के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। जिसमें एक लड़की काले रंग की साड़ी पहनकर कलेक्टर कार्यालय के परिसर में टिप..टिप बरसा गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस लड़की की शिकायत भी की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लड़की पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।
इधर, एक सोशोलोजिस्ट ने शिकायत में बताया है कि ग्वालियर के हेरिटेज स्थलों पर नाचने वालों,ऊटपटांग हरकतें और बेफिजूल गानों पर रील बनाकर फेमस होने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पहले किला,बैजाताल,इटेलियन गार्डन,डीबी ,डीडी मॉल में डांस करते थे। अब यह कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए हैं।
Updated on:
12 Jul 2024 07:40 pm
Published on:
12 Jul 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
