
चार विधासभा के वोट गिने जाएंगे 21-21 टेबलों पर, रिजल्ट भी जल्द, दिन में हार-जीत तय हो जाएगी
विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को एमएलबी कॉलेज में सुबह 8 बजे की जाएगी। ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार विधानसभा के मतों की गिनती 21-21 टेबलों पर की जाएगी। इस वजह से राउंड की संख्या कम हो गई है। चारों विधानसभा के रिजल्ट भी जल्द घोषित हो सकें। दिन में ही हार जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी। जबकि ग्वालियर दक्षिण व डबरा के मतों की गिनती 14-14 टेबलों पर होगी। इस वजह इन विधानसभा के रिजल्ट देर से आ सकेंगे। दोनों ही विधानसभा में राउंड की संख्या अधिक है।
दरअसल मतों की गिनती के लिए जिले की छह विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगा थी। पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 21 टेबल लगाई हैं। चुनाव आयोग ने ऐसी विधानसभा जहां पर मतदान केंद्रों की संख्या 300 है। वहां पर सात-सात टेबल बढाने का सुझाव दिया था। ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व 300 से अधिक मतदान केंद्र हैं। दोनों विधानसभा में 22 से 23 राउंड हो रहे थे। इस कारण इन विधानसभा के रिजल्ट के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ता। इन दोनों विधानसभा की मत गणना में 7-7 टेबल लगाकर प्रस्ताव भेज दिया था। इसके बाद ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार में 7-7 टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। चारों विधानसभा में टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। चारों विधानसभा के मतों की गिनती 21-21 टेबलों पर की जाएगी। गिनती के लिए अतिरिक्त टेबल भी लग चुकी हैं। आधा से एक से घंटे के अंतराल में सभी विधानसभा की गिनती पूरी हो जाए। दूसरे लोगों को इंतजार न करना पड़े। कम इंतजार के बाद बाहर निकल जाएं। इसलिए राउंड घटाने का सुझाव आया है। प्रत्याशी व प्रतिनिधि जल्द फ्री हो जाएंगे।
अतिरिक्त एजेटों की होगी जरूरत
- चारों विधानसभा में 7-7 टेबल बढऩे से प्रत्याशियों को अतिरिक्त एजेटों की जरूरत होगी। प्रत्याशी को हर टेबल पर एक एजेंट की जरूरत होती है। 21-21 एजेंट मतगणना में भेजने होंगे।
- एक अब्जर्वर भी बढ़ जाएगी। एक ऑब्जर्वर की निगरानी में सात टेबल होती हैं। अतिरिक्त कर्मचारी भी लगेंगे।
- चारों विधानसभा में एक बार में 21 ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।
जिले की छह विधानसभा में राउंड की स्थिति
टेबलों की स्थिति
विधानसभा बूथ टेबल राउंड पोस्टल बेलेट टेबल
ग्वालियर ग्रामीण 269 21 १३ 2
ग्वालियर 303 21 १५ 5
ग्वालियर पूर्व 319 21 १५ 6
ग्वालियर दक्षिण 249 14 18 4
भितरवार 266 21 १३ 2
डबरा 256 14 19 2
Published on:
30 Nov 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
