
voting for dabra nagar palika president today
ग्वालियर। डबरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए 11 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में शहर के 30 वार्डों के लिए 94 हजार 793 मतदाता तीन दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और तीनों ने जोरदार प्रचार किया है। प्रशासन ने भी मतदान की पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया है।
मतगणना 16 अगस्त को होगी। गुरुवार को स्ट्रॉग रूम सामुदायिक भवन से निर्वाचन संबंधी सामग्री और ईवीएम का वितरण किया गया। निर्वाचन सामग्री वितरण के दौरान सामुदायिक भवन के पास पुलिस बल तैनात था। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात राजेश त्रिपाठी ने मतदान केन्द्र, सीमा चेकिंग प्वाइंट एवं मुख्य मार्ग पर पुलिस जवानों की डयूटी लगाई । ११ अगस्त को सुबह ७ बजे से शाम ५ बजे तक मतदान होगा। मतदान कराने वाले कर्मचारियों ने दोपहर में पहुंचकर संबंधित मतदान केन्द्रों पर डेरा डाला।
कलेक्टर राहुल जैन व एसपी ने आज मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। नगर पालिका के ३० वार्डो के लिए ९५ मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें ३६ संवेदनशील और ३ अतिसंवेदशील मतदान केन्द्र हैं। चुनाव में भाजपा से आरती मौर्य, बसपा से धनोबाई और कांग्रेस से स्मिता जाटव के बीच मुकाबला है। इस बार पिछले दो साल पहले हुए चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या अधिक है। पुरुष ५०३९६, महिला ४४३८५ और अन्य में १२ मतदाता शामिल है।
मतदान दल को दी सामग्री
स्ट्रॉग रूम से मतदान दल को ईवीएम और निर्वाचन समाग्री दी गई। १०५ मतदान दल बनाए गए है और ईवीएम भी १०५ है। हालांकि १० ईवीएम रिजर्व में रखी गई हंै। निर्वाचन सामग्री वितरण के दौरान प्रेक्षक आरआर गंगारेकर, रिर्टानिंग ऑफीसर एसडीएम गणेश जायसवाल, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह **** अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
चार डीएसपी और 400 जवान रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से और किसी प्रकार का घटना और उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 4 डीएसपी और 400 जवान तैनात रहेगें। बाहरी लोग शहर में प्रवेश कर मतदान प्रभावित न कर सके। शहर के सभी नाकों पर चेकिंग लगा दी गई है। इसके साथ ही शहर के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद करा बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Published on:
11 Aug 2017 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
