
माशिमं के 12वीं के परिणाम का इंतजार, टीसी-माइग्रेशन की नहीं रहेगी अनिवार्यता
देवास. कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया आगामी दिनों में शुरू होने वाली है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधनों ने तैयारी शुरू कर दी है, दिशा-निर्देश भी उच्च शिक्षा विभाग से जारी हो गए हैं, हालांकि अभी तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आते ही प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल तय हो जाएगा। विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के दौरान टीसी व माइग्रेशन देने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यह नियम पिछले साल भी प्रभावी किया गया था लेकिन जानकारी के अभाव में इस पर अमल नहीं हो सका था और बड़ी संख्या में विद्यार्थियोंं को टीसी, माइग्रेशन के लिए परेशान होना पड़ा था। गौरतलब है कि पूर्व मेंं हर विद्यार्थी के लिए टीसी अनिवार्य रहती थी, वहीं यूनिवर्सिटी बदलने पर एमपी बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड से बारहवीं पास होने वालों को माइग्रेशन भी देना पड़ता था।कर सकते हैं एक से अधिक डिग्री-डिप्लोमा
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी एकसाथ एक से अधिक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री पाठ्यक्रम कर सकता है। ऐसे में वो कहां-कहां टीसी, माइग्रेशन दे पाएगा, इसलिए इसकी बाध्यता समाप्त की गई है। इससे विद्यार्थियों की भागदौड़ कम होगी। वहीं प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अधिकतम 15 कॉलेज भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कॉलेजों में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।त्रुटि के मामले में सत्यापन अधिकारी लगाएंगे विद्यार्थी को फोन
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को पंजीयन, सत्यापन के लिए कॉलेज नहीं जाना है। जिन विद्यार्थियों के फॉर्म में त्रुटि होगी वो ही अपने मूल दस्तावेज लेकर संबंधित कॉलेज में जाएंगे। त्रुटि होने पर ई प्रवेश पोर्टल से विद्यार्थी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल पर त्रुटि के संबंध में मैसेज आएगा। सत्यापन अधिकारी त्रुटि के संबंध में विद्यार्थी को फोन लगाएंगे, यदि बात नहीं हो पाती है तो टेक्सट मैसेज भेजेंगे और उसका प्रिंट आउट निकालकर समय-समय पर प्रवेश संबंधी अपडेट लेते रहेंगे।मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में चयन होने स्वयं कर सकेंगे प्रवेश निरस्त
लीड केपी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया देखने वाले डॉ. संजय गाडगे ने बताया यदि कोई विद्यार्थी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश ले लेता है और फिर उसका चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग या किसी अन्य में हो जाता है वो वह खुद अपना ऑनलाइन प्रवेश निरस्त कर सकेगा। इसके लिए प्रवेश कैंसेलेशन लिंक में जाकर आईडी, जन्मतिथि, प्रोफाइल पासवर्ड डालकर ओटीपी प्राप्त करेगा, इसका उपयोग करते हुए प्रवेश निरस्त का कारण उल्लेखित कर प्रवेश निरस्त करवाया जा सकेगा। कुछ ही दिनों में कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस खाते में लौटा दी जाएगी।इस तरह चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
-विद्यार्थी स्वयं या एमपी ऑनलाइन पर जाकर ई प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन करेंगे।-पंजीयन के दौरान मिलने वाली आईडी से कॉलेज चॉइस फिलिंग करेंगे।
-आवेदन ऑनलाइन शासकीय कॉलेजों में सत्यापन के लिए जाएंगे, सत्यापन के बाद विद्यार्थी को मोबाइल पर मैसेज मिलेगा।-सत्यापित आवेदक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में सहभागिता कर पाएंगे।
-मेरिट के अनुसार सीट अलॉटमेंट होने व नाम शामिल होने पर निर्धारित अवधि में शुल्क जमा कर प्रवेश लिया जा सकेगा।-फीस जमा करते समय विद्यार्थी को विषय चयन करना होगा। विषय मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव, वोकेशनल, फील्ड प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप/कम्युनिटी इंगेजमेंट रहेंगे।
-पहली सीट अलॉटमेंट सूची में नाम नहीं होने वाले विद्यार्थी कॉलेज चॉइस में बदलाव कर सकेंगे।
ऑनलाइन प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए महाविद्यालय में हेल्प सेंटर बनाया गया है। इसके माध्यम से समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।-डॉ. एसपीएस राणा, जिला नोडल अधिकारी प्रवेश प्रक्रिया।
Published on:
20 May 2023 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
