21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भयंकर आंधी की चेतावनी जारी, बारिश का भी अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग चक्रवातीय घेरे बने हुए हैं। इन घेरों को अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, जिससे 15 मई तक मौसम में उतार चढ़ाव के आसार हैं। इस दौरान आंधी व बारिश का दौर चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Warning of severe storm and rain issued in MP

Warning of severe storm and rain issued in MP

MP Weather:मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग चक्रवातीय घेरे बने हुए हैं। इन घेरों को अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, जिससे 15 मई तक मौसम में उतार चढ़ाव के आसार हैं। इस दौरान आंधी व बारिश का दौर चलेगा। इस कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाएगा। गर्मी के तेवर नरम रहेंगे। वैसे मई भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभों ने मई की गर्मी उतार दी है। तापमान बढऩे पर मौसम बिगड़ रहा है। आंधी बारिश से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है।

बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस कारण दिन में ज्यादा गर्मी नहीं रही। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने की वजह से ठंडक बरकरार है।

ये भी पढ़े - 7-8-9 मई एमपी में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

यह सिस्टम सक्रिय, जिससे बदलेगा मौसम

पूर्व से पश्चिमी तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस ट्रफ लाइन से मध्य प्रदेश में बने चक्रवातीय घेरों को नमी मिल रही है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र में चक्रवातीय घेरे के रूप में सक्रिय है।

इससे मध्य प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा ज्यादा प्रभावित है। ग्वालियर-चंबल संभाग में येलो अलर्ट जारी है। आंधी व बारिश(Rain Alert) की संभावना रहेगी। 10 मई को फिर से मौसम बिगड़ सकता है।