17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के हर चौराहे, तिराहे और गली मोहल्ले में खुले धुलाई सेंटर, अवैध कनेक्शन से धो रहे गाड़ियां

तिघरा में घटते जल स्तर से शहर में जल संकट की आहट शुरू हो गई है। आयुक्त ने शहर में संचालित सभी दोपहिया व चार पहिया वाहनों के धुलाई सेंटरों को बंद करने के निर्देश...

3 min read
Google source verification
gwalior car washing center

शहर के हर चौराहे, तिराहे और गली मोहल्ले में खुले धुलाई सेंटर, अवैध कनेक्शन से धो रहे गाड़ियां

ग्वालियर. तिघरा में घटते जल स्तर से शहर में जल संकट की आहट शुरू हो गई है। आयुक्त ने शहर में संचालित सभी दोपहिया व चार पहिया वाहनों के धुलाई सेंटरों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि रविवार को अवकाश होने के चलते पीएचई अमला सेंटरों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा, ऐसे में अब सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पत्रिका ने शहरभर के विभिन्न चौराहे, तिराहे, गली-मोहल्ले का जायजा लिया तो कई स्थानों पर धुलाई सेंटर संचालित होते मिले। खास बात यह है कि इसमें कुछ अवैध धुलाई सेंटर तो कई सेंटर बिना अनुमति के ही चल रहे हैं और कुछ सेंटर संचालक पीएचई से एक कनेक्शन लेकर अवैध रूप से दो कनेक्शन चला रहे है। जानिए हकीकत


नौगजा रोड पर कुछ वैध तो कुछ चल रहे अवैध
शहर के डीडी मॉल के पीछे नौगजा रोड पर 15 से 20 धुलाई सेंटर सडक़ के दोनों ओर संचालित हो रहे हैं। यहां कुछ धुलाई संचालकों ने कनेक्शन ले रखे हंै तो कुछ अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इन सेंटरों के संचालक द्वारा दिनभर बीच सडक़ पर गाड़ी को खड़ी करके धुलाई की जाती है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार राहगीर पर पानी के फव्वारे व बूंदे गिरने से वाहनों की धुलाई करने वाले से झगड़ा भी हो जाता है।


यह है शहर में धुलाई सेंटरों की स्थिति
- सेवा नगर : कब्रस्तिान व पुलिया के पास दो धुलाई सेंटरों पर दिनभर दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों की धुलाई की जाती है।
- विनय नगर : सौफुटा रोड, विनय नगर रोड पर भी करीब चार पांच धुलाई सेंटरों पर सुबह से रात तक गाड़ियों को धोया जा रहा है।
- कोटेश्वर रोड : काली माता मंदिर के पास व एक गार्डन के पास धुलाई सेंटर चल रहे हैं।
- गोलपहाड़िया : सड़क के किनारे 5 से 8 और पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भी अवैध रूप से धुलाई का कार्य किया जा रहा है।
- डीडी नगर : सड़क किनारे, डीडी नगर ब्लॉक सहित क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध धुलाई सेंटर चल रहे है।
- मुरार क्षेत्र : थाटीपुर, मुरार, चौहान प्याऊ, छह नंबर चौराह पोस्ट ऑफिस के पास कई धुलाई सेंटर चल रहे हैं।, बरादरी चौराह रपट पुल के पास तीन सेंटर सहित मुरार क्षेत्र में कई धुलाई सेंटर संचालित हो रहे है।
- झांसी रोड : झांसी रोड के सड़क किनारे, नाकाचंद्रबनी रोड, ओफो की बगिया, नाकाचंद्रबदनी की गली सहित क्षेत्र में करीब 8 से 10 धुलाई सेंटर बने हुए है।

यहां भी धड़ल्ले से चल रहे है धुलाई सेंटर
शहर के हुजरात चौराह, रामदास घाटी, ङ्क्षशदे की छावनी, राम मंदिर के पास वाली गली, रॉक्सी पुल के पास, माधौगंज रोड, चेतकपुरी, सिकंदर कंपू क्षेत्र में धड़ल्ले से धुलाई सेंटर संचालित हो रहे है। इन सेंटरों में अधिकतर सेंटर अवैध है।


सिर्फ 50 ने ही लिए हैं धुलाई कनेक्शन
नगर निगम सीमा क्षेत्र में वर्तमान में 1.63 लाख पानी के नल कनेक्शन है। इसमें करीब 50 कनेक्शन धुलाई सेंटर वाले हंै। इनसे निगम प्रतिमाह 945 रुपए से 1300 रुपए प्रतिमाह पानी की सप्लाई से लेता है। इन्हें पानी 16.50 रुपए प्रति 1000 लीटर दिया जाता है।


अवैध कनेक्शन व बोरिंग से हो रही धुलाई
शहर में अधिकतर संचालकों ने कलेक्टर से बिना अनुमति लिए बोङ्क्षरग करा ली है और बोङ्क्षरग के माध्यम से ही वह गाड़ियों की धुलाई कर रहे है। साथ ही कई लोगों ने पानी की लाइन से अवैध कनेक्शन भी ले लिए है। जबकि निगम के रिकॉर्ड में सिर्फ करीब 50 कनेक्शन ही धुलाई सेंटर के नाम पर दर्जर् है।

बिना सील व साइन के कर्मचारी दे रहे रसीदें
नगर निगम आयुक्त ने पोर्टल बंद होने के बाद पीएचई के अधिकारियों को जलकर वसूली के लिए रसीद कट्टे देते हुए वसूली करने के लिए कहा गया है। लेकिन पीएचई इंजीनियर व कर्मचारी उपभोक्ताओं से रुपए लेने के बाद बिना सील व साइन किए ही रसीद काट रहे हंै। इससे आए दिन लोग सवाल उठा रहे है और इससे निगम में एक बार फिर पूर्व की तरह भ्रष्टाचार होने के बात कह रहे है। अभी तक करीब 7000 रसीदों को काटकर 2.5 करोड़ की वसूली हो चुकी है। वहीं कुल 1.56 लाख रसीद काटते हुए 16 करोड़ 78 लाख की वसूली हुई है।