21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री यशोधरा की नहीं सुनता उनका ही प्रशासन, आदेश की कर दिया अनसुना

मंत्री यशोधरा की नहीं सुनता उनका ही प्रशासन, आदेश की कर दिया अनसुना

less than 1 minute read
Google source verification
yadhodhara raje scindia

शिवपुरी। शहर में पेयजल सकंट और नगर पालिका के टैंकरों की बाजार में बिकने की खबरों के बीच करीब एक माह पहले मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका प्रशासन को आदेश दिया था कि शहर के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका के जितने टैंकर चल रहे हैं, उन सभी टैंकरों को पहचान दी जाए। इन टैंकरों पर वार्ड क्रमांक व आमजनता को पानी सप्लाई करने के लिए अनुबंधित लिखा जाए।

यह भी पढ़ें : जपं सदस्य के भतीजे ने पहले किशोरी से किया दुष्कर्म फिर वीडियो कर दिया वायरल

मंत्री के इस आदेश को नगर पालिका ने हवा में उड़ा दिया और आज तक सभी टंैकरों को स्पेशल पहचान नहीं दी है, ताकि पानी की चोरी पर लगाम कसी जा सके। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब पत्रिका ने सोमवार को कई हाइडेंटों पर जाकर हालातों का जायजा लिया। खास बात यह थी कि टैंकर चालकों पर न तो नपा का कोई अनुबंध पत्र मिला और न ही रजिस्ट्रेशन, लायसेंस आदि।

Breaking : बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, एक की मौत और दो दर्जन घायल,See video

कहां क्या मिले हालात

अब ये होगा सुधार

मुझे निरीक्षण में जो अनियमितताएं मिली उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल्द ही लेजम हटाई जाएंगी, जो निर्देश जारी किए हैं उनके अनुसार ही पानी की सप्लाई की जाएगी। जो टैंकर पानी बेचते हुए मिला है, उस पर एफआईआर कराई जा रही है।
अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष नपा