
शिवपुरी। शहर में पेयजल सकंट और नगर पालिका के टैंकरों की बाजार में बिकने की खबरों के बीच करीब एक माह पहले मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका प्रशासन को आदेश दिया था कि शहर के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका के जितने टैंकर चल रहे हैं, उन सभी टैंकरों को पहचान दी जाए। इन टैंकरों पर वार्ड क्रमांक व आमजनता को पानी सप्लाई करने के लिए अनुबंधित लिखा जाए।
मंत्री के इस आदेश को नगर पालिका ने हवा में उड़ा दिया और आज तक सभी टंैकरों को स्पेशल पहचान नहीं दी है, ताकि पानी की चोरी पर लगाम कसी जा सके। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब पत्रिका ने सोमवार को कई हाइडेंटों पर जाकर हालातों का जायजा लिया। खास बात यह थी कि टैंकर चालकों पर न तो नपा का कोई अनुबंध पत्र मिला और न ही रजिस्ट्रेशन, लायसेंस आदि।
कहां क्या मिले हालात
अब ये होगा सुधार
मुझे निरीक्षण में जो अनियमितताएं मिली उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल्द ही लेजम हटाई जाएंगी, जो निर्देश जारी किए हैं उनके अनुसार ही पानी की सप्लाई की जाएगी। जो टैंकर पानी बेचते हुए मिला है, उस पर एफआईआर कराई जा रही है।
अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष नपा
Published on:
01 May 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
