
डूब रहा है स्मार्ट सिटी के सपने देखने वाला ग्वालियर शहर, जिम्मेदार अपने एसी ऑफिस से बाहर निकलने का नाम ही नहीं ले रहे
ग्वालियर। शहर में हर बारिश में होने वाले जल भराव के पीछे अफसरों का लापरवाही पूर्ण रवैया जिम्मेदार है। कहीं पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होना, कहीं नालों-नहरों की सफाई नहीं होना और कहीं तकनीकी रूप से ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं करना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है और थोड़ी सी बारिश में ही शहर में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।
अगर निगम अफसर बरसात के दौरान शहर में निकलकर हालात देखें और मौके पर ही योजना बनाई जाए तो अगली बरसात होने से पहले ही जल भराव के हालात से लोगों को बचाया जा सकता है, लेकिन लोगों की परेशानी समझने के लिए न तो अफसर निकल रहे हैं, न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की समस्या देखने पहुंच रहे हैं। इसके चलते हर साल जल भराव से जूझना लोगों की नियति बन चुका है।
"हालात के लिए लापरवाही, प्लानिंग का अभाव जिम्मेदार,कहीं निकासी की व्यवस्था नहीं तो कहीं ड्रैनेज सिस्टम खराब"
स्पॉट-1 नदी गेट
समस्या- मोती तबेला से नदी गेट तक होता है जल भरा
समाधान- यहां सड़क पर डिवाइडर और फुटपाथ बरसात का पानी निकालने जुगाड़ अपनाई है यहां डिवाइडर पर कई जगहों पर छेद किए गए। अगर महल की बाउंड्री के पास फुटपाथ के नीचे ड्रैनेज पाइप लाइन डालकर सीधे स्वर्ण रेखा में पाइप मिलाए जाएं तो हमेशा के लिए इस एरिया में जल भराव को खत्म किया जा सकता है।
स्पॉट-2 , फूलबाग चौराहा
समस्या- यहां सड़क का ढाल तिरछा होने के कारण जल भराव
समाधान- यहां पर अंबेडकर पार्क रोड और उसके दूसरी ओर का भी पानी, जल भराव होने के बाद लगाई गईं जालियों से निकलता है। यहां पर जालियों की संख्या बढ़ाई जाए तो पानी को तेजी से निकाला जा सकता है। गांधी पार्क में गहरी खुदाई की जाए तो यहां भी पानी समाया जा सकता है।
स्पॉट-3, स्टेशन चौराहा
समस्या- पुल से बहकर पानी चौराहे पर जमा
समाधान- आयुक्त विनोद शर्मा ने पानी निकासी के लिए गार्डन तक पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए थे, जिस पर काम किया जाए तो समाधान किया जा सकता है।
स्पॉट-4, कंपू थाना रोड
समस्या- 500 मीटर में तीन जगह जल भराव होता है
समाधान- रोड के दोनों ओर ड्रैनेज पाइप लाइन का आकार बढ़ाकर पॉटरीज वाले नाले में मिला दिया जाए तो तेजी से पानी की निकासी की जा सकती है।
Published on:
21 Jul 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
