
Chandrashekhar Kanaujia
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यूपी के अंबेडकर नगर की अलापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर कन्नौजिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अलापुर में नामांकन की तारीख निकल जाने से चुनाव रद्द होगा
खबरों के मुताबिक रविवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर कन्नौजिया जनसंपर्क के लिए अपने क्षेत्र में निकले थे। जनसंपर्क के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
रद्द होगा चुनाव
अलापुर में नामांकन की तारीख निकल चुकी है इसलिए नियम के मुताबिक अब चुनाव रद्द होगा। 09 फरवरी थी नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख थी। इसमें नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 09 फरवरी थी। 13 फरवरी तक नांमांकन वापस लिए जा सकेंगे और 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।
Published on:
12 Feb 2017 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
