
डीबी मॉल के बिग बाजार में बिक रहे थे मोम लगे सेब
ग्वालियर. फल सेहत के लिए लाभदायक बताए जाते हैं, शायद इसी के चलते सभी हर उम्र के लोग इन्हें खाना पसंद करते हैं। पर यदि फलों को चमकदार दिखाने के लिए मोम (वैक्स) की कोटिंग करके बेचा जा रहा हो तो ऐसे में आमजन क्या करे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला गुरुवार को शहर के स्टेशन बजरिया स्थित डीबी मॉल के बिग बाजार और सिटी सेंटर स्थित रिलायंस स्मार्ट के जाने-माने रीटेल स्टोर में, जहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने पहुंचकर सामने ही फलों पर मोम की कोटिंग को हटाकर उनका नमूना लिया और सड़े-गले फलों को मौके पर ही नष्ट कराया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरुपमा शर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डीबी मॉल स्थित बिग बाजार में फलों और सब्जियों की जांच-पड़ताल की। यहां मौजूद मैनेजर और एडमिन अमित श्रीवास्तव से जब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पूछा कि ऐसे सड़े-गले फलों की बिक्री क्यों की जा रही है और ये बिकने के लिए यहां कैसे आ गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। टीम ने यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हिमाचल और ग्रीन सेब पर से मोम की कोटिंग को हटाया और उनका सैंपल भी लिया गया। यहां मिले सेब पर लेबल भी चिपकाए हुए थे लेकिन उन पर भी मोम की कोटिंग का उल्लेख नहीं था। इसके साथ ही करीब 4 किलो सेब, दो किलो अमरूद के साथ सब्जियां जो सड़ी-गली अवस्था में थी, नष्ट करवा दिए। टीम में नायब तहसीलदार वंदना यादव, एफएसओ सतीश धाकड़, सतीश कुमार शर्मा, लखनलाल कोरी, लोकेन्द्र आदि शामिल थे।
24.62 किलो खराब फल नष्ट कराए
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिटी सेंटर स्थित रिलायंस फ्रेश रीटेल स्टोर पर भी कार्रवाई की। यहां पहुंची टीम ने मोम लगे सेब का नमूना लिया और 24.62 किलो खराब फलों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
Published on:
13 Sept 2019 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
