26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 30 अगस्त से 2 सितंबर बारिश की संभावना

Weather Forecast: 30 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसका असर सितंबर के पहले सप्ताह में दिखेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather

Weather

Weather Forecast: पिछले चार दिन से जारी बारिश का दौर थम गया। आसमान साफ होने पर धूप तेज निकली, जिससे हल्की उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अति कम दबाव का क्षेत्र गुजरात की ओर निकल गया। इस कारण शहर में भारी बारिश के आसार नहीं है।

ग्वालियर में स्थानीय प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे। 30 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसका असर सितंबर के पहले सप्ताह में दिखेगा। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति में आएगी। जून व जुलाई के बाद मानसून अगस्त में काफी मेहरबान रहा है। शहर में अबतक औसत बारिश 786.9 मिमी दर्ज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Teerth Darshan Yatra: फ्री में घूम आएं मथुरा-वृदावन, अयोध्या, रामेश्वरम....इन तारीखों को चलेगी ट्रेन


शहर में औसत से 11 फीसदी अधिक और जिले में औसत से 29 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इस बार खंड बारिश का दौर नहीं रहा। चक्रवातीय घेरा, मानसून ट्रफ लाइन के असर से बारिश दर्ज हुई है। 2023 में खंड बारिश के चलते औसत बारिश दर्ज नहीं हुई थी।

ये सिस्टम सक्रिय, जिससे हवा में आएगी नमी

-जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि गुजरात में अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सौराष्ट्र की ओर मूव हो रहा है। दूसरा कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के पास है। जो छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ रहा है।

-मानसून ट्रफ लाइन बुंदेलखंड होते हुए गुजर रही है, लेकिन अगले तीन दिन में सामान्य स्थिति में आएगी। मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य स्थिति में आने पर स्थानीय प्रभाव से बारिश होगी।

अधिकतम तापमान-33.1 डिसे
न्यूनतम तापमान-24.9 डिसे
कुल बारिश-786.9 मिमी

ऐसी रही पारे की चाल

समय तापमान

05:30 -25.4

08:30- 26.0

11:30- 29.8

14:30- 31.4

17:50- 31.2