25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पकडऩे गए थे, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे थाना प्रभारी

कंजर बस्ती के बच्चों के साथ थाना प्रभारी क्रिकेट खेलेे और खूब चौके-छक्के लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification
शराब पकडऩे गए थे, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे थाना प्रभारी

शराब पकडऩे गए थे, बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे थाना प्रभारी

भितरवार (ग्वालियर). होली के त्योहार के दौरान अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी को मौके पर कुछ नहीं मिला तो वह कंजर बस्ती के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलेे और खूब चौके-छक्के लगाए। बाद में बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध कच्ची शराब सहित अन्य सामग्री बरामद की।
भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा अपनी टीम के साथ बीते रोज चकमियापुर, बसई, गोहिन्दा कंजरों के डेरों पर शराब पकडऩे गई थी। पुलिस को चकमियापुर में जब कोई नहीं मिला तो वे वहां मौजूद बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे। यह नजारा देख आसपास के ग्रंामीण भी वहां एकत्रित हो गए।


पढ़ाई करें, शराब से दूर रहें
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से कहा कि वे अपने पिता और परिवार के अन्य लोगों को समझाए कि शराब बनाने का काम छोड़ दें।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है, अवैध शराब बनाने वालों पर दबिश दी आरोपी तो भाग गए, लेकिन बच्चे मिले थे। उनके मन में पुलिस का भय ना हो, इसलिए उनके साथ क्रिकेट खेला। साथ ही उनसे पढ़ाई करने और माता-पिता को शराब का धंधा ना करने की बात कही और अच्छा इंसान बनने के लिए जागरूक किया।