27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 घंटे में आने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, इन जगहों पर पड़ेगी कंपकपाती ठंड

पहली बार दिन और रात सबसे ठंडी रात का तापमान गिरा, अधिकतम तापमान भी हुआ कम

2 min read
Google source verification
severe_cold.png

ग्वालियर. उत्तर की ओर से आ रही सर्दी हवाओं से मौसम में तेजी से कमी आ रही है, पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान के लुढ़कने से दिन और रात का पारा नीचे आ गया है। इसके चलते बीते आठ सालों में सोमवार का दिन और रात सबसे ठंडी रही।

मौसम विभाग पहले ही अलर्ट कर चुका है कि इस बार ठंड अधिक होगी। इसका असर अभी से देखने को मिलने लगा है। सोमवार को जिस तरह से पारा गिरा उससे माना जा रहा है कि इस बार दिसंबर का महीने सबसे ठंडा हो सकता है और लोगों को सर्दी से बुरा हाल होगा। सोमवार की सुबह धुंध भी 800 मीटर तक बनी रही, वहीं एक ही दिन में दिन का तापमान में 0.8 और रात के तापमान में 0.4 डिग्री की कमी आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Must See: प्रदेश के इन स्टेशनों पर बंद पड़ी फ्री वाई-फाई की सुविधा

8 से तापमान बढ़ेगा
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया दिन और रात का तापमान में अभी हल्की सी बढ़ौतरी होगी। 18 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। उससे तापमान में अच्छी बढ़ौतरी होगी। हवाएं उत्तर से आने के साथ राजस्थान और पंजाब में तापमान कम है। उसके प्रभाव से यहां पर सर्दी बढ़ी है, इसलिए तापमान में कमी आ रही है।

Must See: रानी कमलापति का यारनगर स्थित गिन्नौरगढ़ महल भी था खास, जानिए कहां है ये महल ?

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटे बाद तापमान गिरना शुरू हो जाएगा और अंचल में ठंड बढ़ जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। दरअसल बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बन रही है जिससे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसी सिस्टम के आंध्र के तट पर पहुंचने के बाद से हवाओं के नमी बढ़ जाएगी और प्रदेश में बादल छाने लगेंगे। जिससे कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग