देश भर में जीएसटी लागू होने से टैक्स का ढांचा पारदर्शी होगा जिसकी सहायता से काफी हद तक टैक्स विवाद कम होंगे। सबसे अहम बात यह है कि इसके लागू होने के बाद राज्यों को मिलने वाला वैट, मनोरंजन कर, लग्जरी टैक्स, लॉटरी टैक्स, एंट्री टैक्स आदि भी खत्म हो जाएंगे। फिलहाल जो सामान खरीदते समय लोगों को उस पर 30-35 प्रतिशत टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है वो भी घटकर 20-25 प्रतिशत पर आ जाने की संभावना है। सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।