28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के वो आखिरी 30 सेकंड…भागो…भागो…हटो, पति-पत्नी, 2 बच्चों समेत 5 के उड़े चीथड़े, मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा

शाहजहांपुर में गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से दंपती, उनके दो मासूम बच्चे और एक अन्य युवक की मौत हो गई। बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे शवों के चीथड़े उड़ गए।

2 min read
Google source verification
accident shahjahanpur

शाहजहांपुर हादसा: अपनों के शवों को देख रोती-बिलखती बच्ची।

शाम के करीब 6:10 बजे थे। सूरज ढल चुका था। रोजा जंक्शन के पावर केबिन के पास धुंध छाने लगी थी। प्लेटफार्म पर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। तभी डाउन लाइन पर सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस की तेज सीटी सुनाई दी। ट्रेन अपनी रफ्तार से रोजा आउटर की तरफ बढ़ रही थी।

पटरी पर रुकी बाइक

तभी एक बाइक पर 5 लोग- दो पुरुष, एक महिला और दो मासूम बच्चे मानवरहित क्रॉसिंग से पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरिओम ने दूर से ट्रेन आती देखकर बाइक पटरी पर ही रोक दी। उसे भ्रम हुआ कि ट्रेन दूसरी लाइन से गुजर रही है जबकि अमृतसर से सहरसा जा रही 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस उसी पटरी पर तेज गति से पहुंच गई। लोको पायलट ने हॉर्न बजाकर बाइक सवारों को हटाने का प्रयास किया लेकिन समय रहते कोई संभल नहीं सका और ट्रेन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

भागो-भागो… की आवाजें शोर में दब गईं

प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन को आते देख लोग चीख पड़े- हटो…भागो वहां से…लेकिन ट्रेन के शोर और उस भयावह पल के दबाव में बाइक सवारों को कुछ सुनाई नहीं दिया। अगले ही पल, एक जोरदार धमाका हुआ।

200 मीटर तक घिसटती रही बाइक

टक्कर लगते ही बाइक सवारों के परखचे उड़ गए। मंजर ऐसा था कि देखने वालों ने अपनी आंखें मूंद लीं। गरीब रथ का इंजन बाइक को फंसाकर करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया। लोहे के आपस में रगड़ने से निकलती चिंगारियां और चीखें… सब कुछ सन्न कर देने वाला था। जब ट्रेन रुकी, तो ट्रैक पर इंसान नहीं, सिर्फ मांस के लोथड़े और बिखरे हुए कपड़े नजर आ रहे थे।

एक यात्री ने बताया कि वो मंजर देख कलेजा मुंह को आ गया। मासूम बच्ची निधि और नन्हे सूर्या के शवों की हालत देखकर पत्थर दिल इंसान भी रो पड़े।

अपनों का शव देख पिता बदहवास

हादसे की खबर जैसे ही हरिओम के पिता लालाराम तक पहुंची, वो दौड़ते हुए मौके पर आए। वहां बिखरे शवों को देखकर वो जमीन पर गिर पड़े। उनका विलाप सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और राहगीरों की आंखें भी नम हो गईं। शॉर्टकट लेकर घर जल्दी पहुंचने की एक छोटी सी कोशिश ने पूरे परिवार को मौत की गोद में सुला दिया।

रेलवे ट्रैक पर 45 मिनट तक सन्नाटा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन का प्रेशर पाइप फट गया। करीब 45 मिनट तक रेल यातायात पूरी तरह ठप रहा। बरेली-बनारस एक्सप्रेस और मुगलसराय एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में जब जीआरपी और पुलिस ने शवों के अवशेषों को समेटना शुरू किया, तो हर तरफ सिर्फ गम और सन्नाटा था। देर रात तक एडीएम (वित्त एवं राजस्व) और सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा पोस्टमॉर्टम हाउस पर डटे रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग