24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या बोल गए अटल जी के भान्जे, प्रदेश में भाजपा सरकार 25 लोगों के लिए बनी है और गिरवी रखी है

मिश्रा गोहद में शनिवार को हठीले हनुमान मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। बैठक सिंधिया समर्थक युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज थापक और उपाध्यक्ष उमेश कांकर ने बुलाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
ये क्या बोल गए अटल जी के भान्जे, प्रदेश में भाजपा सरकार 25 लोगों  के लिए बनी है और गिरवी रखी है

ये क्या बोल गए अटल जी के भान्जे, प्रदेश में भाजपा सरकार 25 लोगों के लिए बनी है और गिरवी रखी है

गोहद(भिण्ड). पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी में अपने सुर मिलाते हुए कहा, अभी यह अहसास ही नहीं होता कि भाजपा की सरकार है। यह सरकार सिर्फ 25 लोगों के लिए बनी है, जो गिरवी रखी है। इस दौरान उन्होंने गोहद से टिकट के दावेदार रणवीर जाटव को पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिए जाने का ऐलान करते हुए कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नहीं चाहते कि जाटव गोहद से चुनाव लड़े। यहां से गिर्राज दंडौतिया को भी टिकट नहीं दिया जाएगा, इसलिए कार्यकर्ता कोई नया चेहरा तलाश कर लें। हालांकि बाद में उन्होंने बात को संभालते हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी के खिलाफ नहीं जाने की नसीहत भी दे डाली।
मिश्रा गोहद में शनिवार को हठीले हनुमान मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। बैठक सिंधिया समर्थक युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज थापक और उपाध्यक्ष उमेश कांकर ने बुलाई थी। बैठक में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के साथ सांसद संध्या राय और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक रणवीर जाटव को भी शामिल होना था, लेकिन सांसद व पूर्व विधायक नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की, जिसका समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी जमकर बरसे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गोहद में दिग्गजों को इस बार टिकट नहीं मिलेगाा, इसलिए नए चेहरे को तलाश लें।
भाजपा पदाधिकारी बेखबर
हठीले हनुमान मंदिर पर बैठक में पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के समर्थकों को नहीं बुलाया गया था। नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन, मालनपुर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गौड, ग्रामीण अध्यक्ष दीपक तोमर सहित कई पदाधिकारी को बैठक की सूचना तक नहीं दी थी।