
दुकान का ताला तोड़ते चोर पुलिस कंट्रोल रूम में स्क्रीन पर दिखे तो पुलिस ने जाकर दबोच लिया
ग्वालियर। सिटीसेंटर में एक दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने आए चोर कैमरे की नजर में आ गए। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों ने स्कीन पर चोरों को देखा तो तुरंत एफआरवी को कॉल करके भेजा। पुलिस को देखकर बाइक से चोर भागे। पुलिस ने उनका पीछा कर स्टेशन बजरिया पर पकड़ लिया। हालांकि दो चोर भाग निकले। जिस बाइक पर थे वह भी चोरी की निकली।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सिटीसेंटर इलाके मे तीन चोर एक दुकान में चोरी करने पहुंचे थे। दुकान पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरे मे दिख रही थी। पुलिस कंट्रोल रूम में चोर स्क्रीन पर दिखे तो प्रधान आरक्षक भागीरथ सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र ने तुरत एफआरवी को रवाना किया। पुलिस का हॉर्न सुनकर चोर बाइक उठाकर भाग निकले, पुलिस भी उनके पीछे लग गई। स्टेशन बजरिया से एक चोर को पकड़ लिया, उसके दो साथी भाग गए। पूछताछ की तो उसने बताया वह इंटक मैदान के पीछे लाइन नंबर दो निवासी सुमित वर्मा है। उसने भागे साथियो के नाम प्यारे पंडित निवासी तानसेन नगर और बाबू दिल्ली निवासी तानसेन नगर बताए। उससे जो बाइक बरामद हुई वह भी चोरी की थी। उसने बताया कि दो और चोरी की बाइक साथियों के घर पर हैं। पुलिस उनके घर पहुंची तो वह भाग चुके थे। पुलिस उन दोनों को तलाश कर रही है।
दूसरी बाइक की नंबर प्लेट लगाई
सुमित से चोरी की बाइक एमपी ०७ एमयू ५५८९ बरामद हुई, लेकिन उसने यह नंबर प्लेट किसी दूसरी बाइक की लगा रखी थी। पुलिस ने जब नंबर सर्च किया तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस पता कर रही है कि यह बाइक कब और कहां से चोरी की थी।
लॉक खोलने के लिए मास्टर चाबी
चोर अपने साथ मास्टर चाबी भी रखता है। जिससे किसी भी बाइक का आसानी से लॉक खोलकर चुराकर भाग जाते हैं। पुलिस ने वह चाबी भी बरामद की है। पुलिस को उम्मीद है कि कई और चोरी की बाइक बरामद हो सकती हैं।
पार्र्किंग मे खड़ी करते हैं बाइक
पुलिस अगर नहीं पकड़ती तो सुमित रेलवे स्टेशन की पार्र्किंग में चोरी की बाइक खड़ी कर जाता। जिससे किसी को पता नहीं चलता।
Published on:
29 Dec 2019 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
