
पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इन दिनों सफेद एक्टिवा स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को जहां कहीं भी इस तरह के हुलिये के लोग नजर आ रहे हैं, पुलिस उन्हें रोक कर नाम पता और काम धंधे के बारे में तमाम सवाल कर रही है। पुलिस का ये रवैय्या लोगों में खासा हैरानी का सबब बना हुआ है।
लोगों के बीच असमंजस का माहौल है कि, आखिरकार माजरा क्या है ?ऐसे में अब हम आपको बता दें कि, इस तरह के हुलिये और सफैद एक्टिवा चालकों से शहर की पुलिस इसलिए इतनी पूछताछ कर रही है क्योंकि, पुलिस को ऐसे हुलिये वाले शख्स की सरगर्मी से तलाश है।
CCTV कैमरे में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करते रिकॉर्ड हुआ था बदमाश
दरअसल, इस हुलिया के बदमाश ने शनिवार रात को शहर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित एक घर के बाहर बैडमिनटन खेल रही दो लड़कियों से पता पूछने के बहाने एक युवक घर के भीतर गया, वहां उसने पहले तो घर के भीतर का अच्छी तरह मुआयना किया, किसी तरह का खतरा नजदीक न होने के चलते औरोपी घर के बाहर खेल रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा। हालांकि, लड़की के शोर मचाते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश की हरकत रिकॉर्ड हो गई थी।
इस हुलिये के लोग पुलिस रडार पर
नाबालिग लड़की से इस तरह की वारदात के बाद से इलाके के लोग दहशत और आक्रोश में हैं। फुटेज में बदमाश सफेद स्कूटर से आता और हरकत करता दिखा है। उसने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर सफेद रूमाल बांध रखा था। उसकी तलाश में पुलिस ने सफेद एक्टिवा और ब्राउन जैकेट वालों को रडार पर लिया है।
Published on:
06 Dec 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
