26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह

-सफेद एक्टिवा और ब्राउन जैकेट वाला पुलिस के रडार पर-सड़क पर ऐसे हुलिये वाले लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस-ऐसे हुलिए वाले शख्स ने एक बच्ची से की थी छेड़छाड़-CCTV कैमरे में कैद हुई थी आरोपी की करतूत

2 min read
Google source verification
News

पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इन दिनों सफेद एक्टिवा स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को जहां कहीं भी इस तरह के हुलिये के लोग नजर आ रहे हैं, पुलिस उन्हें रोक कर नाम पता और काम धंधे के बारे में तमाम सवाल कर रही है। पुलिस का ये रवैय्या लोगों में खासा हैरानी का सबब बना हुआ है।

लोगों के बीच असमंजस का माहौल है कि, आखिरकार माजरा क्या है ?ऐसे में अब हम आपको बता दें कि, इस तरह के हुलिये और सफैद एक्टिवा चालकों से शहर की पुलिस इसलिए इतनी पूछताछ कर रही है क्योंकि, पुलिस को ऐसे हुलिये वाले शख्स की सरगर्मी से तलाश है।

यह भी पढ़ें- ट्रेवल संचालक की हत्या का CCTV आया सामने, नशा तस्कर ने की थी मौत की प्लानिंग


CCTV कैमरे में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करते रिकॉर्ड हुआ था बदमाश

दरअसल, इस हुलिया के बदमाश ने शनिवार रात को शहर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित एक घर के बाहर बैडमिनटन खेल रही दो लड़कियों से पता पूछने के बहाने एक युवक घर के भीतर गया, वहां उसने पहले तो घर के भीतर का अच्छी तरह मुआयना किया, किसी तरह का खतरा नजदीक न होने के चलते औरोपी घर के बाहर खेल रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा। हालांकि, लड़की के शोर मचाते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश की हरकत रिकॉर्ड हो गई थी।

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : वेतन-मानदेय राशि आवंटन का आदेश जारी, खाते में आने वाले हैं 25000


इस हुलिये के लोग पुलिस रडार पर

नाबालिग लड़की से इस तरह की वारदात के बाद से इलाके के लोग दहशत और आक्रोश में हैं। फुटेज में बदमाश सफेद स्कूटर से आता और हरकत करता दिखा है। उसने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर सफेद रूमाल बांध रखा था। उसकी तलाश में पुलिस ने सफेद एक्टिवा और ब्राउन जैकेट वालों को रडार पर लिया है।