24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Politics क्या करें नेता- घरों से ही निकलने को तैयार नहीं हैं कार्यकर्ता

- जानें क्या है कार्यकर्ताओं की पीडा - कांग्रेस कह रही तीन हिस्सों में बंट गई भाजपा

3 min read
Google source verification
politics_of_madhya_pradesh.png

मध्य प्रदेश में जहां इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी पारे में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं कार्यकर्ता हैं कि जो घरों से निकलने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर में देखने को मिला। दरअसल जहां इन दिनों कमल वाली पार्टी की ओर से पोलिंग बुथ मजबूत करने के लिए चुनाव से पहले अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कार्यकर्ता हैं कि घरों से बाहर आने को ही तैयार नहीं हैं।

बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं को इस बात का रंज है कि बीस साल की सरकार में नेताओं के खाते तो बहुत कुछ आया लेकिन जमीनी लड़ाई लड़कर पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं के पल्ले कुछ नहीं पड़ा! वहीं कार्यकर्ताओं की पीडा ये भी है कि उन्हें सिर्फ ज्येष्ठ-श्रेष्ठ का तमगा देकर बहलाया जा रहा है।

ऐसे ही माहौल में जब अपने घर के बाहर पंडाल लगाकर जन्मदिन-13 मई- की मुबारकें ले रहे अनूप मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि बूथ कैसे मजबूत होगा तो सीधा जवाब मिला कि नाराज कार्यकर्ता घर से निकलने के लिए तैयार ही नहीं है, अब ऐसे में अनूप भी क्या ही कहते ! हां इसे लेकर इन दिनों कांग्रेस की ओर से जरूर चटकारे लेकर बताया जा रहा है कि भाजपा तीन हिस्सों में बंट गई है नाराज, शिवराज और महाराज भाजपा....

ज्ञात हो कि अभी चंद दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर की कोर कमेटी की बैठक के दौरान बैठक का एजेंडा सरकारी जैसा होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई थी। जिसमें कहा गया था कि कोर कमेटी की बैठक में चुनाव से जुड़े मुद्दों व संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा होनी चाहिए। मुखर्जी में हुई इस बैठक में ग्वालियर के विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों तथा बूथ विजय संकल्प अभियान पर चर्चा होने के साथ ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल स्टाफ की भर्ती की सरकार स्वीकृति अभार ज्ञापित करने का निर्णय किया गया था।

इधर, वीडी के खिलाफ कौन रच रहा साजिश?
वीडी शर्मा पार्टा के बुलावे पर इधर दिल्ली रवाना हुए, उधर उनसे कमल दल की सूबाई सदारत छिनने अटकलें लगाई जाने लगीं। ऐसे में अब वीडी की टीम इस तफ्तीश में जुटी है कि आखिर ये खबरें कौन फैला रहा है। जुबान से वीडी के समर्थक एक नाम भी ले रहे हैं जो अपनी कुर्सी बचाने के लिए वीडी की बलि लेना चाहते हैं, साफ जाहिर है कि कर्नाटक के नतीजों के कमल दल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

= MP Election 2023- MP भाजपा का विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ये है विशेष प्लान

= MP Elections- चुनावी साल में मप्र में इन नारों ने बढ़ाया सियासी पारा

= mp election 2023- मप्र कांग्रेस का विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ये है बड़ा प्लान