
डॉक्टर ने पहले की मारपीट फिर घर से निकाला,पत्नी ने बाहर रात गुजर बताई सच्चाई
ग्वालियर। कोतवाली थाने पहुंची डॉक्टर की पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पूरी रात घर के बाहर बितानी पड़ी। थाने में आवेदन भी दे चुकी है लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही है। पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी अनीता कौशल ने अपने पति डॉ आशीष कौशल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। डॉ आशीष अरगड़े की गली सूर्यमणि अपार्टमेंट में रहते हैं। जेएएच में पदस्थ हैं।
अनीता का कहना है आशीष छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगते हंै। कई बार उन पर हाथ भी उठाया। वर्ष 2013 में उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने 3 जून 2013 को इदौर में घरेलू हिंसा की शिकायत की। इस पर आशीष ने उन्हें साथ रखने का वादा किया। जब साथ रहने लगी तो दोबारा उन्हें प्रताडि़त करने लगा फिर बेटी को लेकर अचानक कहीं चले गए। फोन किया तो घंटी बजती रहीं लेकिन उठाया नहीं। पुलिस थाने में आवदेन दिया कोई मदद नहीं मिली।
तंग आकर शुक्रवार को वह इंदौर से ग्वालियर पति के घर पहुंची, लेकिन आशीष ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। उन्हें पूरी रात घर के बाहर गुजारनी पड़ी तब अपना सामान लेकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस को मामला बताया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अनीता को कहना है वह फिर पति के घर पहुंची लेकिन उन्हें घर के अंदर नहीं आने दे रहे हैं।
चाय वाले को पीट चुका है डॉक्टर
डॉक्टर आशीष कौशल ने जुलाई महीने में रॉक्सी पुल पर चाय की दुकान लगाने वाले सुनील की मारपीट कर दी थी। इस पर कोतवाली थाने में एफआइआर भी हुई। सुनील का कहना था आशीष पर चाय के करीब 1500 रुपए उधार हो गए थे। पैसे मांगने पर भड़क गए और उसकी जमीन पर पटक पटक कर मारपीट कर दी थी।
Updated on:
22 Jul 2018 02:58 pm
Published on:
22 Jul 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
