
शादी के बाद भी अपनी प्रेमिका से मेलजोल उस समय एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया, जब वह पत्नी से धोखा देकर अपनी माशूका के साथ घूम रहा था। मामला ग्वलियर के फूलबाग चौराहे का है, जहां अपनी माशूका के साथ घूम रहे पति को एक पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद फूलबाग चैराहे पर जमकर लात घूंसे चले, और पत्नी ने पति की जमकर पिटाई कर दी।
इसी दौरान माशूका का पति भी वहां आ गया, फिर क्या था दोनों धोखा खाए माशूका के पति व माशूका के साथ घूम रहे पति की पत्नी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान यहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई, जिसके बाद दोनों पक्ष पड़ाव थाना जा पहुंचे।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी फूलबाग चौराहे के नजदीक इस तरह के कई वाक्ये समाने आ चुके हैं। जहां कभी कोई युवती आ कर हंगामा कर देती है तो कभी कुछ महिलाएं रात में पुलिस से उलझ बैठती हैं।
वहीं अभी कुछ दिन पहले ही ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहे में दोपहर को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब करीब 8 से 9 लोगों का झुंड एक युवक दौड़ा पीट रहा था। यहां पिटने वाला युवक भोपाल निवासी इमरान था। इमरान को पीटने वाले लोग उसके ससुराल वाले थे।
उस समय पुलिस ने जो जानकारी दी थी उसके अनुसार भोपाल निवासी इमरान की शादी ग्वालियर शहर में हुई थी। शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच ए दिन विवाद होने लगा। मामला थाने से होकर न्यायालय तक पहुंच गया। न्यायालय में इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा है।
इसी केस की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया हुआ था। ग्वालियर निवासी पत्नी भी अपने परिजनों के साथ न्यायालय में पेशी पर पहुंची थी। इमरान ने अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार के आने पर विरोध कर विवाद करने लगा और फिर पत्नी और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। उसकी धमकी से परेशान ससुराल वाले आग बबूला हो गए और उसके बाद नाराज ससुराल वालों ने इमरान को फूलबाग चैराहे के पास पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और किसी तरह से इमरान की जान बचाई।
Published on:
15 May 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
