
पत्नी कोरोना संक्रमित, नवजात को लेकर घर पहुंचा पिता, अस्पताल में हड़कंप
ग्वालियर। पत्नी की कोरोना पॉजीटिव जांच आने के बाद पति नवजात बेटे को अस्पताल से उठाकर घर ले गया। इससे अस्पताल में खलबली मच गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से नवजात बच्चे को लेकर गए पति को ढूंढने के लिए कहा। दोपहर बाद पता चला कि बच्चे को लेकर पिता गोरमी भिंड में घर पर है। अब उसने पुलिस को दलील दी पत्नी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उसका भी सैंपल लिया था, फिर खुद चिकित्सकों ने उसे घर जाने के लिए कहा था तो आ गया। बेटे के साथ उसे वापस जेएएच भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि भिंड निवासी विकास की पत्नी गर्भवती थी।उसे कुछ दिन पहले डिलेवरी के लिए केआरएच में भर्ती किया गया था। इस दौरान महिला ने बेटे को जन्म दिया उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग भी हुई। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई गुरुवार सुबह अस्पताल में हल्ला मच गया कि विकास और नवजात बेटा अस्पताल में नहीं है। मामला पुलिस को भी बताया गया। पत्नी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद विकास और उनके बेटे की भी कोरोना जांच होना है।
उम्मीद थी कि बेटे को लेकर वह घर गया होगा तो कंपू पुलिस ने भिंड पुलिस को घटनाक्रम बताया। दोपहर बाद वह घर पहुंचा तो पुलिस खडी मिल गई। गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया विकास की दलील है कि अस्पताल में उसका भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है। रिपोर्ट आना बाकी है। वह बेटे को लेकर भागा नहीं है। उसे तो चिकित्सकों ने ही घर जाने की इजाजत दी थी। इसलिए बेटे को लेकर चला आया। अब उसे वापस भेजा जा रहा है।
संदिग्ध को घर जाने की इजाजत कैसे
अस्पताल से रहस्यमय हालात में बेटे को लेकर घर पहुंचे विकास चिकित्सकों की रजामंदी से घर आना बता रहा है लेकिन सवाल उठता है कि कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आने से पहले उसे घर कैसे जाने दिया जा सकता है। उधर पुलिस का कहना है कि विकास बच्चे का पिता उसे घर ले जा सकता है। उसकी कोरोना जांच हुई या नहीं, उसे किस आधार पर घर जाने दिया गया। यह उसके वापस लौटने पर अस्पताल प्रशासन तय करेगा।
Published on:
12 Jun 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
