
चरित्र के शक पर पत्नी मीना की हत्या करने वाला बलवीर कुशवाह अब पछता रहा है। देर रात उसने सरेंडर कर दिया और जुर्म की सिलसिलेवार कहानी सुनाई। बलवीर ने पूछताछ में बताया मीना की रवि जाटव से दोस्ती उसे पंसद नहीं था। रवि उसके मकान में किराएदार रहा है। उसी दौरान मीना की उससे नजदीकी हुई। उसकी वजह से मकान भी बदल दिया। दूसरी जगह आकर मकान बनाया, लेकिन मीना ने रवि से ताल्लुक बंद नहीं किया। कई बार मीना को रवि से संपर्क नहीं रखने के लिए समझाया था, लेकिन न मीना समझी और न रवि माना। मंगलवार शाम को वह घर आया तब मीना फोन पर बात कर रही थी। देखकर गुस्से में बौखला गया। फावडा़ उसके सिर पर मार दिया।
पुलिस के डर से मां के घर छोड़ा बच्चा
पुलिस का कहना है हत्या का खुलासा करते हुए बलवीर ने रोते हुए बताया, गुस्से में बौखला गया और दनादन फावड़े मीना के सिर में मार दिए। वह ढेर हो गई होश आया कि यह क्या कर दिया। फिर लगा पुलिस पकड़ लेगी तो तीन साल के बच्चे को गोदी में उठाकर जलालपुर में मां के घर गया। वहां बच्चे को छोड़कर आसपास दुबक गया। थोड़ी देर बाद सरेंडर कर दिया।
Updated on:
22 Feb 2024 08:28 am
Published on:
22 Feb 2024 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
