19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की हत्या कर पति बोला, ‘गुस्से में बौखला गया था ‘

चरित्र के शक पर पत्नी मीना की हत्या करने वाला बलवीर कुशवाह अब पछता रहा है। देर रात उसने सरेंडर कर दिया और जुर्म की सिलसिलेवार कहानी सुनाई...

less than 1 minute read
Google source verification
wife_murder_story_husband_told_to_police_crime_in_gwalior_mp.jpg

चरित्र के शक पर पत्नी मीना की हत्या करने वाला बलवीर कुशवाह अब पछता रहा है। देर रात उसने सरेंडर कर दिया और जुर्म की सिलसिलेवार कहानी सुनाई। बलवीर ने पूछताछ में बताया मीना की रवि जाटव से दोस्ती उसे पंसद नहीं था। रवि उसके मकान में किराएदार रहा है। उसी दौरान मीना की उससे नजदीकी हुई। उसकी वजह से मकान भी बदल दिया। दूसरी जगह आकर मकान बनाया, लेकिन मीना ने रवि से ताल्लुक बंद नहीं किया। कई बार मीना को रवि से संपर्क नहीं रखने के लिए समझाया था, लेकिन न मीना समझी और न रवि माना। मंगलवार शाम को वह घर आया तब मीना फोन पर बात कर रही थी। देखकर गुस्से में बौखला गया। फावडा़ उसके सिर पर मार दिया।

पुलिस के डर से मां के घर छोड़ा बच्चा

पुलिस का कहना है हत्या का खुलासा करते हुए बलवीर ने रोते हुए बताया, गुस्से में बौखला गया और दनादन फावड़े मीना के सिर में मार दिए। वह ढेर हो गई होश आया कि यह क्या कर दिया। फिर लगा पुलिस पकड़ लेगी तो तीन साल के बच्चे को गोदी में उठाकर जलालपुर में मां के घर गया। वहां बच्चे को छोड़कर आसपास दुबक गया। थोड़ी देर बाद सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें : Weather Alert: ओलावृष्टि से 50 फीसदी तक नुकसान, 22 फरवरी को 21 मिनट तक आफत की बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : गश्त टीम गूगल से बताएगी लोकेशन, जीपीएस से 'डायल 100' होगी ट्रेस