वहीं भिंड के ग्राम गढ़ूपुरा निवासी रामगोपाल यादव के सुपुत्र नीरज यादव वर्तमान में भारतीय सेना में पंजाब के जालंधर में बार्डर पर तैनात हैं इनकी शादी अप्रैल में हुई है। इनकी पत्नी पूनम यादव अपना करवाचौथ व्रत रखेंगी।
इस दिन पति के निकट न होने का मलाल तो रहेगा लेकिन गर्व की अनुभूति भी होगी कि बेशक इस महत्वपूर्ण दिन पति उनके पास नहीं है, पर वह देश की रक्षा के लिए महती जिम्मेदारी निभा रहा है। करवाचौथ व्रत के दिन परिवार की बड़ी महिलाओं के साथ पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगी। वे फोन पर पति से बात कर अपना व्रत तोड़ेगी।
इधर, 29 साल में पहली करवाचौथ पर होंगे साथ
भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ रणविजयसिंह अपनी 29 साल की सेवा में पहली बार करवाचौथ के दिन अपने घर पर होंगे। रौन(भिंड) क्षेत्र के काशीपुरा निवासी रणविजयसिंह कहते हैं कि सेना में भर्ती के बाद से अब तक कभी भी ऐसा अवसर नहीं आया जब करवाचौथ व्रत के दिन घर पर रहे हों।
यह पहला मौका है जब छुट्टी लेकर आए तब करवाचौथ व्रत पड़ गया। उनका कहना है कि हम चायना बार्डर की ओर पदस्थ हैं और पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा सेना शिविर पर हमला किए जाने से पहले अवकाश लेकर आ गए थे। जब हम सब देशवासी सुरक्षित हैं तभी सभी त्योहार मनाना अच्छा लगता है।