.jpg?w=800)
ग्वालियर/शिवपुरी। शहर पोहरी चौराहे पर चलती हुई बस में महिला संबंध बनाने का ऑफर दिया गया। बस में इस तरह का ऑफर सुनकर महिला के होश उड़ गए, क्योंकि किसी दूसरे पुरूष के साथ संबंध बनाने का ये प्रपोजल किसी और ने नहीं बल्कि एक महिला आरक्षक ने दिया था। महिला आरक्षक ने महिला फार्मासिस्ट को बस कंडेक्टर के साथ संबंध बनाने का ऑफर दिया था। महिला की शिकायत पर आरक्षक और बस कंडेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के कोतवाली अंतर्गत पोहरी चौराहे पर चलती यात्री बस में एक फार्मासिस्ट के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में महिला आरक्षक ने फार्मासिस्टको कंडेक्टर की तरफदारी करते हुए उससे संबंध बनाने का प्रमोजल रखा था। इसी बात पर से दोनो पक्षो के बीच विवाद हो गया और आरक्षक सहित कंडेक्टर ने नर्सके साथ अभद्रता करते हुए मारपीटकर दी। साथ खास बात यह है कि इस मामले में भी पुलिस ने घटना वाले दिन तो पर्देदारी की और बाद में महिला आरक्षक सहित बस कंडेक्टर के खिलाफ मामला दर्जकर लिया।
जानकारी के मुताबिक सतनवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ 33 साल की फार्मासिस्ट अपने केन्द्र जाने के लिए 28 अगस्त की शाम 6 बजे बस स्टैण्ड से सिकरवार बस में सवार हुईथी। बस में जाते समय उसमें पहले से बैठी महिला आरक्षक शारदा किरार ने फार्मासिस्टसे कहा कि बस कंडक्टर पवन खटीक उसको बहुत पंसद करता है और उससे संबंध बनाना चाहता है।इसी बात पर फार्मासिस्ट का आरक्षक व बस कंडेक्टर से विवाद हो गया।
दोनो ने मिलकर फार्मासिस्टसे अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। घटना के बाद पीडि़ता कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने इतनी बड़ी घटना में केवल आवेदन लेकर मामले को चलता कर दिया और फिर अचानक से अगले दिन कहीं से दबाब आते ही महिला आरक्षक सहित कंडेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्जकर लिया।हालांकि अभी दोनो फरार बताए जा रहे है।हालांकि एसपी सुनील पांडे ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
Published on:
31 Aug 2017 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
