
ग्वालियर। सुभाष मार्केट में रात जेबकटी की कोशिश में रंगे हाथ पकड़ी गई महिला जेबकट रात 3 बजे पुलिस कस्टडी से फरार हो गई। उसे कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था, पूछताछ के बाद रात को महिला थाने भेजा था। उसकी निगरानी में दो महिला आरक्षक तैनात थीं। जेबकट थाने के मेनगेट का शटर तोड़कर फरार हो गई। भागने का पता ३:३० बजे चला। दोनों महिला आरक्षकों को निलंबित किया गया है। सीएसपी शैलेन्द्र जादौन ने बताया महिला जेबकट रुखसार (३०) पत्नी सलमान निवासी रौन को शुक्रवार रात कोतवाली के आरक्षक मथुरा प्रसाद ने सुभाष मार्केट में खरीदारी के लिए आईं महिला के पर्स की चेन खोलते रंगे हाथ पकड़ा था।
उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने ९:४५ बजे महिला थाने भेज दिया। यहां उसकी निरागनी के लिए आरक्षक नीलम जादौन और ऋतु भदौरिया को तैनात किया गया।आरक्षकों ने उसे कमरे में बंद कर शटर में भी ताला लगा दिया। रात करीब ११ बजे उसने पेट में दर्द बताकर हंगामा कर दिया।
दोनों आरक्षकों ने उसे बाहर निकाला,रुखसार दो तीन बार शौचालय गई। फिर पेट में दर्द का बहना कर कहा कि उसे भी बाहर बैठने दें। दोनों उसकी बातों में आ गईं,कमरे का दरवाजा खोल दिया।आरक्षक नीलम और ऋतु जब झपकी आ गई तो जेबकट दबे पांव उठी,मेनगेट के शटर को पूरी ताकत से खींच कर उसमें से बाहर निकलने की जगह बनाकर सरक गई। आरक्षकों की नींद खुली तो वह गायब थी। घटना अधिकारियों को बताई। पड़ाव पुलिस ने रुखसार पर पुलिस कस्टडी से फरार होने का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : हाई स्पीड लग्जरी कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी,मामी-भानजी घायल
तीन महीने से बंद सीसीटीवी
महिला थाने में सीसीटीवी लगे हैं,लेकिन करीब तीन महीने से कैमरे बंद है। इसलिए जेबकट के भागने का घटनाक्रम उनमें रिकॅार्ड नहीं हुआ है। थाने के मेनगेट के शटर का टूटा हुआ हिस्सा देखकर कयास लगाया गया है कि रुखसार ने उसे जमीन से खींचकर भागने लायक जगह बनाई है।
Published on:
29 Apr 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
