23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला से घिनौना काम कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर,पति और साढू के आते ही खुली पोल

महिला से घिनौना काम कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर,पति और साढू के आते ही खुली पोल

2 min read
Google source verification
woman rape

महिला से घिनौना काम कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर,पति और साढू के आते ही खुली पोल

ग्वालियर। सबलगढ़ से रोजी रोटी कमाने के लिए आए मजदूर के घर में प्रॉपट्र्री डीलर ने घुसकर उसकी पत्नी से रेप कर दिया। महिला ने विरोध किया तो वहशी ने उसके मासूम बेटे की कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मारने की धमकी दी। उस दौरान मजदूर और उसका साढ़ू भी आ गया। दोनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ भी लिया। लेकिन वहशी दोनों को गोली मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने बताया मजदूर परिवार करीब ५ दिन पहले सबलगढ़ से यहां मजदूरी के लिए आया है। उन्हें प्रॉपट्री कारोबारी विजय ढींगरा ने पउआ वाली माता, बहोड़ापुर के पास रहने की जगह मुहैया कराई है।

यह भी पढ़ें : फैमिली के साथ मनाया Birthday, रात में सीने से राइफल लगाकर सोया,सुबह खुद को मारी गोली,देखें वीडियो

विजय का कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी चलता है।उसने मजदूर को वादा किया था अपने निर्माणकार्य में काम भी देगा। शनिवार को मजदूर और उसका साढ़ू हजीरा पर निर्माणाधीन इमारत में काम करने गए थे। ठेकेदार ने शाम को मजदूरों को होटल में पार्टी दी तो वह दोनों भी उसमें शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : शहर में आए बदमाश, तीन महिलाओं को लूटा, लोगों में दहशत

विजय को भी पता चला कि पार्टी चल रही है तो वह मौके का फायदा उठाकर लाइसेंसी पिस्टल लेकर मजूदर के घर पहुंच गया। विजय ने घर में घुसकर मजदूर की पत्नी से छेडख़ानी की। महिला ने विरोध किया तो उसे धमकी दी मुंह खोला तो मासूम बेटे के सिर में गोली मार देगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : सूखी नदी से आ रही गोलियों की आवाज, दहशत में ग्रामीण, देखें वीडियो

विजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस दौरान मजदूर और उसका साढ़ू भी आ गए। रंगे हाथ पकड़ा तो विजय दोनों को गोली मारने की धमकी देकर भाग गया। बहोड़ापुर टीआई राघवेन्द्र तोमर ने बताया मजदूर दंपती ने आकर घटना बताई तो आरोपी विजय ढींगर की तलाश में आनंद नगर में उसके घर दविश दी, लेकिन वह लापता मिला। उसका फोन भी स्विच ऑफ था।