30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की मार्मिक अपील, ‘साहब मुझे मां बनना है पति को पैरोल दे दीजिए’

शादी के चंद महीनों के बाद ही पति को हो गई थी हत्या के मामले में जेल...

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. साहब मेरा पति पिछले सात सालों से जेल में बंद है वो शादी के कुछ दिनों बाद ही हत्या के मामले में जेल चला गया था जिसके कारण वो शादी सुख से अभी तक वंचित है। उसे अभी तक वो अधिकार नहीं मिला है जो एक पत्नी को शादी के बाद मिलता है। मैं अब मां बनना चाहती है इसलिए आपसे अनुरोध है कि जेल में बंद पति को पैरोल दे दीजिए। ये वो मार्मिक अपील है जो शिवपुरी की रहने वाली एक महिला ने पति को पैरोल दिलाने के लिए लगाई है।

हत्या के मामले में जेल में है पति
चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल शिवपुरी का रहने वाला दारा सिंह नाम का व्यक्ति बीते 7 सात सालों से ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद है। उसे हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है। अब कैदी दारा सिंह की पत्नी और बूढ़े पिता ने जेल प्रशासन के अधिकारियों से दारा सिंह को पैरोल पर छोड़ने की गुहार लगाई है। पत्नी व पिता ने दारा सिंह की पैरोल पर छोड़ने की जो वजह बताई है वो संतान सुख की प्राप्ति है। सेंट्रल जेल प्रशासन ने उनकी इस फरियाद को शिवपुरी पुलिस प्रशासन के पास भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा नेता


बीवी ने लगाई मार्मिक फरियाद
कैदी दारा सिंह की पत्नी ने जेल प्रशासन के अधिकारियों से पति को पैरोल देने की गुहार लगाते हुए कहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति जेल चले गए थे जिसके कारण वो शादी का सुख नहीं भोग पाई। पति को उम्रकैद की सजा हुई है। इतने साल तो गुजर गए हैं लेकिन अब उसका घर बिना बच्चों के सूना है ऐसे में अगर पति को पैरोल मिलती है तो वो संतान पैदा कर मां बन सकती है। वहीं कैदी दारा सिंह के पिता करीम जाटव का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटा दारा सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद है। मेरी पत्नी की तबीयत भी खराब रहती है और बहू भी कोई बच्चा न होने से मानसिक रूप से परेशान है। इसलिए बेटे को पैरोल दिलाने की अपील की है।

देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूल में मैडम का ये डांस