
World Liver Day 2024 : लीवर हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है जो हेल्दी बनाने के लिए शरीर में कई कार्य करता है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए शरीर के रसोईघर यानी लीवर का भी हेल्दी रहना बेहद जरूरी है। हालांकि, अब शराब ही नहीं बल्कि इनएक्टिव लाइफ स्टाइल और गलत खानपान की आदतों के कारण भी लीवर को खराब कर रही हैं। जब कहा जाता है कि लीवर में फैट जमा हो गया है या फैटी लीवर हो गया तो ध्यान देना होगा कि ये कोई बीमारी नहीं बल्कि गलत खानपान व शारीरिक श्रम के कम होने का परिणाम है।
शरीर के अहम अंग लीवर की अहमियत और इसकी सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से ही प्रतिवर्ष 19 अप्रेल को विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है। इस साल 2024 विश्व लीवर दिवस की थीम अपने लीवर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखें रखी गई है।
हर साल 19 अप्रैल विश्व लीवर दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि लीवर हमारे शरीर का एक खास अंग है। इसका स्वस्थ और मजबूत होना बहुत ही जरूरी है। यह हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाए रखता है। हालांकि लीवर से संबंधित कई सारी गंभीर बीमारियां हो रही है, जिनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही 19 अप्रैल को अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं।
अपने खानपान में परिवर्तन करके और अल्कोहल का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करके लीवर की बीमारियों से बचा जा सकता है। अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल लेने से लीवर संबंधी परेशानियां बढ़ती हैं। इसके साथ ही इंफेक्शन से संबंधित बीमारियां जो संक्रमित पानी और खाने की वजह से होती है। इसके लिए साफ-सुथरा भोजन और उबला हुआ पानी पीएं। नि
यमित रूप से व्यायाम करके फैटी लीवर से बचा जा सकता है।- डॉ.अजय पाल सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर मेडिसिन विभाग, जीआर मेडिकल कॉलेज
Published on:
19 Apr 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
