22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा पत्नी का साथ,अब बेटा भी हुआ मां से दूर,देखे वीडियो

कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा पत्नी का साथ,अब बेटा भी हुआ मां से दूर,देखे वीडियो

2 min read
Google source verification
youth dead

कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा पत्नी का साथ,अब बेटा भी हुआ मां से दूर,देखे वीडियो

ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के ऐसाह गांव से सटे बीहड़ में मंगलवार को बकरी चराने गए किशोर की स्टॉप डैम में डूबकर मौत हो गई। मृतक किशोर के शव को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने डेम से बाहर निकाला। मृतक के पिता का कुछ दिन पूर्व ही निधन हुआ था और मां को आंखों से दिखाई नहीं देता।

यह भी पढ़ें : जंगल में खो जाए तो अपनाएं यह तरीका,काफी मददगार है आपके लिए

जिससे बकरियां चराकर ही अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। ऐसाह गांव निवासी बंटी (15) पुत्र नाथू सिंह माहौर मंगलवार को रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर गांव से सटे बीहड़ में गया था।

यह भी पढ़ें : भिण्ड के लोगों में छाई खुशी,1.47 घंटे में तय किया 80 किमी का सफर,देखे वीडियो

दोपहर के समय वह नहाने के लिए बीहड़ों में पानी रोकने के लिए बनाए गए स्टॉप डेम में उतर गया। लेकिन वह उसमें डूब गया। जब बंटी उसके साथी प्रवेश को काफी समय तक दिखाई नहीं दिया तो उसने उसे खोजा तो स्टॉफ डेम के पास उसकी साफी और चप्पल दिखाई दी। जिस पर उसने गांव में खबर भेजी।

यह भी पढ़ें : सेनेटरी पेड को लेकर इस महिला ने कही सबसे बड़ी बात, देखें वीडियो

सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डेम में बंटी के शव को खोजना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही उसका शव बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने भाजपा को दी करारी शिकस्त,प्रत्येक मत की गिनती पर बढ़ती रही समर्थकों की धड़कनें

बंटी के परिवार की माली हालत खराब है ऐसे में बंटी ही बकरियां चराकर भरण पोषण का इंतजाम करता था। लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बंटी के घर में उसकी अंधी मां और दो छोटे भाई बहन है।